अखिल विश्व सत्य सनातन संघ के प्रांतीय संयोजक राजस्थान श्री भारत भूषण

सौरभ नाथ की खबर 9039502565
2 जुलाई 2025, अखिल विश्व सत्य सनातन संघ का विस्तार पंजाब में,,,,,,,,,,,,,,,,, अखिल विश्व सत्य सनातन संघ के द्वारा पंजाब में प्रांतीय संयोजक श्री भारत भूषण की नियुक्ति संघ के अध्यक्ष भदोरिया के द्वारा राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष डॉक्टर श्री महंत गोविंद नारायण चित्रगुप्त की अनुशंसा पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सहमति से की गई श्री भारत पोषण एक विद्वान सनातनी है सनातन का प्रचार प्रसार पूरे देश में करते रहते हैं इनके मनो नयन पर सभी पदाधिकारी ने बधाई दी पंजाब प्रांत में 23 जिले हैं श्री भारत भूषण प्रत्येक जिले की भौगोलिक स्थिति एवं सामाजिक स्थिति से परिचित है आशा है शीघ्र ही पंजाब में सनातन का वासुदेव कुटुम के सिद्धांत का पालन करते हुए अष्टांग मार्ग पंजाब में अपनी कार्यकारिणी प्रत्येक जिला तहसील एवं ग्राम पंचायत स्तर पर शीघ्र बना देंगे अखिल विश्व सत्य सनातन संघ के अध्यक्ष उदित भदोरिया को श्री भारत भूषण द्वारा दूरभाष पर यह जानकारी दी गई पंजाब में शीघ्र ही योग्यप्रांत प्रमुख का मनोनयन किया जावेगा जय सनातन विजय सनातन सत्य सनातन विश्व सनातन