इंदौर में नाथ समाज की मांगों को लेकर सक्रियता तेज़, विधायक मधु वर्मा से की मुलाकात..*

*इंदौर में नाथ समाज की मांगों को लेकर सक्रियता तेज़, विधायक मधु वर्मा से की मुलाकात..*
सौरभ नाथ की खबर 9039502565
इंदौर / मध्यप्रदेश
इंदौर में नाथ समाज अपनी सांस्कृतिक और सामाजिक पहचान को लेकर लगातार मुखर होता जा रहा है। हाल ही में अखिल भारत वर्षीय नाथ समाज के प्रदेश महासचिव लेखराज जोगी ने समाज की दो प्रमुख मांगों को लेकर राऊ विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री मधु वर्मा से उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट की।
क्या हैं नाथ समाज की प्रमुख मांगें?
नाथ समाज लंबे समय से योगाचार्य गुरु गोरखनाथ जी के नाम पर इंदौर शहर में एक फ्लाईओवर ब्रिज का नामकरण "गुरु गोरखनाथ योग सेतु" किए जाने की मांग कर रहा है। यह मांग इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि राऊ विधानसभा क्षेत्र में नाथ समाज की बड़ी आबादी निवास करती है और समाज अपने आराध्य महायोगी गुरु गोरखनाथ जी के नाम को सार्वजनिक स्मृति में स्थान दिलाना चाहता है।
लेखराज जोगी ने बताया कि गुरु गोरखनाथ सिर्फ एक धार्मिक संत नहीं, बल्कि भारत की योग परंपरा के जनक माने जाते हैं, और उनकी शिक्षाओं का प्रभाव आज भी व्यापक रूप से समाज में देखा जा सकता है। समाज चाहता है कि भावी पीढ़ियों को भी उनके योगदान की जानकारी हो और एक स्थाई स्मृति स्थल इसके लिए सर्वोत्तम माध्यम बन सकता है।
विधायक ने दिया आश्वासन
विधायक श्री मधु वर्मा ने समाज की बात को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि वे इस प्रस्ताव को उचित मंचों तक पहुंचाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि समाज के योगदान को नज़र अंदाज़ नहीं किया जा सकता और हर सकारात्मक सुझाव पर विचार किया जाएगा।
नाथ समाज की एकजुटता सराहनीय
यह मुलाकात सिर्फ एक मांग नहीं, बल्कि नाथ समाज की सामाजिक और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक है। लेखराज जोगी ने बताया कि भविष्य में भी समाज के अधिकारों और सम्मान के लिए शांति, अनुशासन और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के साथ समाज सक्रिय रहेगा।