इनर व्हील क्लब का इटारसी की नई कार्यकारिणी गठित*...

*इनर व्हील क्लब का इटारसी की नई कार्यकारिणी गठित*... सविता आर साहू होगी प्रेसिडेंट..एक जुलाई को लेंगी प्रेसिडेंट का चार्ज।.
सौरभ नाथ की खबर 9039502565
...*इटारसी*... अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी संस्था *इनरव्हील क्लब ऑफ इटारसी* की वर्ष 202526 की कार्यकारिणी का गठन हो चुका है जिसमें *श्रीमती सविता आर साहू को अध्यक्ष निर्वाचित* किया गया है।... अन्य पदाधिकारीओ में सुनीता चौरे उपाध्यक्ष, मनीषा साहू सचिव, नमिता खंडेलवाल कोषाध्यक्ष,रीता बवेजा आइ एस सो एवं डॉ खुशबू अग्रवाल को एडिटर मनोनीत किया गया है।...तीसरी बार अध्यक्ष का दायित्व सम्हालने वाली श्रीमती सविता आर साहू बताया कि इंटरनेशनल प्रेसिडेंट *के.मोरलैंड* (ऑस्ट्रेलिया),नेशनल प्रेसिडेंट *ज्योति महिपाल* और *डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन विभा सिंह भोपाल* के नेतृत्व में इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय थीम *स्टेपअप एंड लीड बाय एग्जांपल* पर वर्ष भर समाज सेवा के काम करेंगे,और *हम क्लब मेंबर्स एवं अन्य सहयोगियों के माध्यम से समाज सेवा के नए आयाम स्थापित करेंगे*।