*इमाम मोज़िन हज़रात के बच्चों की शिक्षा में सहारा बने मध्यप्रदेश वक़्फ़ बोर्ड करे* ( हाजी मोहम्मद इमरान हारून ) 

 

सौरभ नाथ की खबर 9039502565

 भोपाल कोमी ख़िदमगार ख़ादिम जमीअत उलमा मध्यप्रदेश हाजी मोहम्मद इमरान हारून ने मध्यप्रदेश वक़्फ़ बोर्ड से मांग की है कि वक़्फ़ बोर्ड मध्यप्रदेश द्वारा वक़्फ़ जयदाद से होने वाली आमदानी का कुछ हिस्सा मुस्लिम बच्चों की शिक्षा पर खर्च किए जाने की बात कही थी यदि वक़्फ़ बोर्ड ऐसी किसी योजना पर कार्य करने का प्रयास करती है तो मुस्लिम समाज के लिए सराहनीय होगा इसके लिए मध्यप्रदेश वक़्फ़ बोर्ड द्वारा शिक्षा नीति बनाई गई थी जिसमे वक़्फ़ बोर्ड से होने वाली आमदनी का पचास प्रतिशत हिस्सा बच्चों की तालीम पर खर्च किया जाएगा जिसका एलान पूर्व में मध्यप्रदेश ववफ बोर्ड द्वारा किया गया था पर इस पर अमल की ज़रूरत है हाजी मोहम्मद इमरान हारून ने मध्यप्रदेश वक़्फ़ बोर्ड से मांग की है कि इस सरहनीय कार्य की शुरुआत राजधानी भोपाल से की जाए और होनहार बच्चों को स्कालरशिप के साथ साथ मध्यप्रदेश वक़्फ़ बोर्ड की शिक्षा नीति में सर्व प्रथम इमाम मोज़िन हज़रात के बच्चों की शिक्षा पर वक़्फ़ बोर्ड द्वारा खर्च किया जाए होनहार बच्चों की शिक्षा के लिए हज़ारो स्कॉलरशिप की योजनाओं पर पूर्व से ही प्रदेश भर के कार्य हो रहे है पर इमाम मोज़िन हज़रात के बच्चों की शिक्षा कोई कार्य अलग से नही किए जा रहे जो समय की बड़ी जरूरत है बढ़ती महंगाई में ईमाम मोज़ीन हज़रात का मासिक वेतन बढ़ाए जाने की कोई योजना या विचार अब तक कई मांगो के पश्चात भी नही किया गया हाजी इमरान हारून ने मध्यप्रदेश वक़्फ़ बोर्ड द्वारा होनहार बच्चों की शिक्षा पर कार्य करना सरहनीय पहल बताया है पर इस कार्य मे सर्व प्रथम इमाम मोज़ीन हज़रात के बच्चों की शिक्षा को जोड़ने की मांग की है नया शिक्षा सत्र जल्द आरम्भ हो गया है ऐसे में इस योजना पर विचार की ज़रूरत है इमाम मोज़िन हज़रात बोहोत कम तनख्वाह में खिदमत अंजाम देते है और खर्च उतना ही है जितना सबका होता है ऐसे में इमाम मोज़ीन हज़रात के बच्चों की शिक्षा की ज़िम्मेदारी वक़्फ़ बोर्ड के ज़रिये उठा कर नई शिक्षा नीति पर कार्य किआ जाए एवं ईमाम मोज़ीन हज़रात के बच्चों की दिनी शिक्षा खर्च और स्कूली शिक्षा की फीस और दीगर खर्च वक़्फ़ बोर्ड पुनः रूप से उठाए जिससे इमाम मोज़ीन हज़रात को काफी मदद मिलेगी इतनी कम तनख्वाह में उनके लिए अपने बच्चों की शिक्षा भी एक गम्भीर मसला है वक़्फ़ बोर्ड द्वारा अगर मुस्लिम समाज के बच्चों की शिक्षा के प्रयास ईमाम मोज़ीन हज़रात के बच्चों की शिक्षा से किए जाएं स्कूल फीस कोर्स ड्रेस आदि खर्च का बजट वक़्फ़ बोर्ड बना कर इमाम मोज़ीन हज़रात को राहात देने से आरंभ करे हाजी इमरान हारून ने कहा कि इमाम मोज़ीन हज़रात के बच्चों की शिक्षा का खर्च वक़्फ़ बोर्ड उठाए वक़्फ़ बोर्ड की शिक्षा नीति में इमाम मोज़िन हज़रात के बच्चों की शिक्षा को शामिल किया जाए और नए शिक्षा सत्र आरंभ होने से पूर्व इसकी योजना तैयार की जाए एवं इमाम मोज़िन हज़रात की तनख्वाह बढ़ाने पर भी गंभीरता से विचार किया जाए