*ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी ने सैयद अदनान सौंपी भोपाल जिले की बागडोर*

*ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी ने सैयद अदनान सौंपी भोपाल जिले की बागडोर*
सौरभ नाथ की खबर 9039502565
भोपाल। सैयद अदनान को सौंपी आज आल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी संरक्षक जनाब शमशुल हसन साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब दानिश खान साहब की सहमति एवं प्रदेश अध्यक्ष जनाब तनवीर कुरैशी साहब की अनुशंसा से असद पठान ओर कमेटी के सदस्य की रजामंदी से आज सैयद अदनान साहब को जिला अध्यक्ष बनाया गया इस मौक़े पर कमेटी समस्त सदस्य उपस्थित थे।