सौरभ नाथ की खबर 9039502565

गोवा प्रदेश में अखिल विश्व सत्य सनातन संघ के प्रांत प्रमुख श्री मधुप प्रकाश निगम द्वारा कार्यकारिणी का गठन,,,,,,,,,,,,,, अखिल विश्व सत्य सनातन संघ की गोवा प्रांत की कार्यकारिणी प्रांत प्रमुख श्री निगम द्वारा कार्यकारिणी का गोवा के दो जिलों में उत्तरी गोवा एवं दक्षिणी गोवा में जिला प्रमुख मनोनीत किए गए एवं 12 तालुका मैं भी क्रमशः मापुसा बिचोलिम ,p er nem, ponda, बाल सोए, Panjim, चौड़ी, वास्को, क्यूपम, मार्गो तथा समुएम तालुका में तालुका प्रमुख की नियुक्ति की जा रही है गोवा प्रांत में अधिकांश कैथोलिक रहते हैं उनसे संवाद के बाद स्वीकार कर रहे हैं की सनातन जीवन शैली ही हमारा ओरिजिन है हम भी सनातन से प्रभावित हैं इसमें बताया गया अष्टांग मार्ग हमारे भी धर्म ग्रंथ में लेख है तथा वासुदेव कुटुंब के सिद्धांत को भी स्वीकार कर रहे हैं की पूरी दुनिया में सभी भाई बंधु है परमात्मा की सभी संतान है और सनातन हमारा मूल है यह प्रसन्नता का विषय है की गोवा में यह स्वीकार करने के लिए अन्य धर्माव लंबी सनातन को शिकार कर रहे हैं प्रांत प्रमुख श्री निगम द्वारा अखिल विश्व सत्य सनातन संघ के अध्यक्ष उदित भदोरिया को दूरभाष पर यह जानकारी दी गई