🙏🌹 जय बाबा अमरनाथ बर्फ़ानी 🌹🙏

सौरभ नाथ की खबर 9039502565

 

😭🥲 यह लेख थोड़ा बड़ा जरूर है पर इसे पूरा पड़े और विचार जरूर करें बड़े ही दुखद मन से पोस्ट कर रहे हैं कि इस वर्ष हम शिव भक्तों को बाबा अमरनाथ बर्फ़ानी जी के हिमलिंग स्वरूप के दिव्य दर्शन नहीं हो पाएंगे लेकिन फिर भी हम सभी शिव भक्त यात्रा पर जरूर आएंगे और बाबा बर्फ़ानी जी से माफ़ी मांगेंगे ,इस वर्ष यात्रा शुरू होने से पहले ही बाबा बर्फ़ानी जी पूर्ण रूप से अंतर्ध्यान हो जाने की संभावना हैं ,इसके लिए सीधे तौर पर श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड जिम्मेदार हैं जो पिछले कुछ समय से लगातार गुफ़ा पर निर्माण कार्य करवा रहे हैं और गुफा तक पिछले 1 माह से भी पहले से डीजल गाड़ियां आ रही हैं जिससे गुफा का वातावरण प्रदूषित हुआ है, जिस समय बाबा बर्फ़ानी अपनी गुफा में एकांतवास में रहते हैं उस समय गुफा पर Vip, VVIP लोगों को श्राइन बोर्ड दर्शन करवा रहा है जिससे बाबा बर्फ़ानी जी नाराज लग रहे हैं | जब 11 जून को प्रथम पूजन किया जा सकता हैं तो उसके अगले दिन से यानी 12 जून से आम शिव भक्तों के लिए यात्रा क्यों शुरू नहीं की गई अगर यात्रा प्रथम पूजन के बाद शुरू हो जाती तो 03 जुलाई तक करीब 70% शिव भक्त बाबा बर्फ़ानी जी के हिमलिंग के दर्शन कर लेते पर श्राइन बोर्ड को आम शिव भक्तों से कोई मतलब नहीं उन्हें तो सिर्फ Vip VVIP लोगों को दर्शन करवाना है , हम सभी शिव भक्त बाबा बर्फ़ानी जी के हिमलिंग स्वरूप के दर्शन करने के लिए पूरे 1 साल का इंतजार बड़े ही बेसब्री से करते है हम लोग 2000 से 3000 किलोमीटर की लंबी दूरी से आकर करीब 50 किलोमीटर की कठिन पहाड़ी यात्रा पर इसी विश्वास से बम बम भोले ॐ नमः शिवाय का जप कर कठिन यात्रा को करते हैं और उसके बाद भी हम शिव भक्तों को बाबा के हिमलिंग स्वरूप के दर्शन न हो तो मन दुखी जरूर होता हैं वैसे तो बाबा कण कण में हैं और गुफा पर हमेशा विराजमान रहते ही हैं लेकिन हर किसी शिव भक्त की यही लालसा रहती हैं कि एक झलक बाबा बर्फ़ानी के हिमलिंग स्वरूप के उसे दर्शन हो जाए | सभी शिवभक्त एक साथ अभी से अपनी आवाज उठाए और अपना विरोध दर्ज करे सभी अपने अपने स्तर पर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात सरकार और श्राइन बोर्ड तक जरूर पहुंचाए और आने वाले अगले वर्ष 2026 में श्री अमरनाथ जी यात्रा को 10,15 जून से शुरू कर 15,20 जुलाई तक आम यात्रियों के लिए समापन करना चाहिए जिससे सभी यात्रियों को बाबा बर्फ़ानी जी के हिमलिंग स्वरूप के दिव्य दर्शन लाभ हो सके उसके बाद रक्षा बंधन पर छड़ी मुबारक यात्रा पूजन कर यात्रा को परंपरागत तौर पर सम्पन्न कराई जा सकती हैं,ये सभी आम शिव भक्तों के मन विचार की भावनाएं प्रकट कि हैं जय भोले |🙏 

🙏 जय बाबा अमरनाथ जी ग्रुप 🙏 

🙏🌹 जय बाबा बर्फ़ानी 🌹🙏

भूखे को अन्न दे प्यासे को पानी

 

कैलाशी धीरेन्द्र पटेल