सौरभ नाथ की खबर 9039502565

प्रेस विज्ञप्ति 27 जून 2025, अखिल विश्व सत्य सनातन संघ का उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में एवं 18 मंडलों में कार्यकारिणी का विस्तार,,,,,,,,,,,, अखिल विश्व सत्य सनातन संघ का उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में एवं 18 मंडलों में शीघ्र जिला प्रमुख एवं मंडल प्रमुख का मनोनयन किया जावेगा उत्तर प्रदेश के प्रांत प्रमुख श्री राजीव वर्मा जो प्रदेश के विश्वविद्यालय में रजिस्टaर भी है एवं धार्मिक तथा सामाजिक कार्यों में प्रदेश में जाने-माने व्यक्तित्व है दूरभाष पर श्री राजीव वर्मा द्वारा अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष उदित भदोरिया कोजानकारी देते हुए बताया गया कि इस प्रदेश में जाति एवं वर्ग संघर्ष पर पर शांति कायम करना मुख्य मुद्दा है सनातन के के अष्टांग मार्ग यह नियम आसन प्राणायाम प्रत्याहार धारणा ध्यान और समाधि के माध्यम से वासुदेव कुटुंब के सिद्धांत को लेकर प्रदेश में सनातन का प्रचार किया जावेगा ताकि सभी जाति एवं वर्गों में प्रेम एवं भाईचारा का संदेश प्रचारित हो विश्व के सभी मानव सनातनी है फिर विवाद कैसा राजीव वर्मा जी द्वारा यह भी अवगत कराया गया की उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा प्रदेश है यहां पर मंडल जिले तहसील ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत तक सनातन का प्रचार प्रसार मेरे द्वारा चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा जय सनातन विजय सनातन सत्य सनातन विश्व सनातन