पुराने भोपाल में अतिक्रमण अम्ल ने अवैध निर्माण में की कार्रवाई  

 

 

भोपाल स्थित कमला पार्क गिन्नोरी इलाके में नगर निगम के द्वारा,अवैध निर्माण को लेकर अतिक्रमण अमले ने कार्रवाई की,इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी,एसडीएम, तहसीलदार एवं निगम अधिकारी मौजूद रहे,नगर निगम के अनुसार यहां पर अवैध रूप से दुकानें बनाई जा रही थीं,जबकि मकान मालिक एहसान फारूकी का दावा है कि,यह हमारी पुश्तैनी जमीन है,जो लगभग 50 से 60 साल पुरानी है,हमारे पास जमीन के सारे वैध दस्तावेज मौजूद हैं,वही उन्होंने आरोप लगाया कि,नगर निगम द्वारा उन्हें उचित समय पर नोटिस नहीं दिया गया,मात्र एक दिन पहले हमें नोटिस मिला,और दूसरे दिन सुबह ही कार्रवाई कर दी गई,निगम का कहना है कि,हाईकोर्ट में याचिका खारिज होने के बाद ही यह कार्रवाई की गई है,वहीं पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया कि,मानसून के दौरान आमतौर पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं की जाती,तब भी नगर निगम ने कार्रवाई को अंजाम दिया