प्रेस विज्ञप्ति 25 जून 2025 अखिल विश्व सनातन संघ का गुजरात के 33 जिलों में कार्यकारिणी काशीघ्र गठन

सौरभ नाथ की खबर9039502565
अखिल विश्व सत्य सनातन संघ के गुजरात प्रांत के प्रांत प्रमुख श्री चंद्र केतु ओझा एवं कार्यवाहक प्रांत उप प्रमुख श्री पंकज वर्मा के द्वारा गुजरात के सभी 33 जिलों में शीघ्र ही कार्यकारिणी का गठन किया जा रहा है गुजरात प्रांत में तीव्र गति से सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता एवं गठमान्य व्यक्ति प्रांत प्रमुख चंद्र केतु ओझा में दूरभाष पर जानकारी साझा करते हुए अखिल विश्व Satya सनातन संघ के अध्यक्ष भदोरिया को यह जानकारी दी श्री चंद्र केतु ओझा गुजरात प्रांत में बहुत पहले से सनातन को लेकर सक्रिय हैं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के द्वारा इनका चयन गुजरात प्रांत प्रमुख के रूप में किया गया आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है श्री ओझा तीव्रता से गुजरात प्रांत में सत्य सनातन संघ का ग्राम स्तर तक प्रचार प्रसार करेंगे जय सनातन विजय सनातन सत्य सनातन विश्व सनातन