ब्रह्मोस्त के प्रतिरूप को लेकर रवाना हुआ अमरनाथ यात्रियों का दूसरा जत्था-रिंकू भटेजा*

ब्रह्मोस्त के प्रतिरूप को लेकर रवाना हुआ अमरनाथ यात्रियों का दूसरा जत्था-रिंकू भटेजा*
सौरभ नाथ की खबर 9039502565
भोपाल ओम शिव शक्ति सेवा मंडल भोपाल के सचिव रिंकू भटेजा ने बताया कि आज मंडल के दो जत्थे बाबा बर्फानी के लिए दर्शन के लिए रवाना हुए पहला 21 यात्रियों का जत्था अवध नारायण एवं शक्ति बघेल के नेतृत्व में सुबह हिमसागर एक्सप्रेस से रवाना हुआ और दूसरा जत्था 211 शिव भक्तों का ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने पर ब्रह्मोस्त मिसाइल के प्रतिरूप को लेकर मालवा एक्सप्रेस से रवाना हुआ। इस जत्थे में 29 महिलाएं शामिल है इसमें बैरागढ़ ,भोपाल और विदिशा के भक्त शामिल हैं* ।
*सचिव रिंकू भटेजा ने आगे बताया कि बालटाल मार्ग के जत्थे का नेतृत्व मनीष पावसे द्वारा किया जाएगा एवं पहलगाम के जत्थे का नेतृत्व मुकेश रायकवार एवं अरुण तिवारी द्वारा किया जाएगा*।
*मंडल के दो जत्थे कल अंडमान एक्सप्रेस एवं मालवा एक्सप्रेस से रवाना होंगे* ।
*मंडल सदस्यों द्वारा भोपाल स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म के बाहर , हनुमान मंदिर के पास अमरनाथ जाने वाले यात्रियों की ढोल धमाके के साथ तिलक लगाकर विदाई दी गई*।
*बिदाई देने बालों में मंडल सचिव रिंकू भटेजा , राजकुमार शर्मा,सचिन गुड्डू अग्रवाल सचिन सेवारवानी, प्रदीप सोनी ,गजेंद्र ठाकुर , कपिल ग्वाला, सचिन आर्य, राजेश चौहान , राजनारायण पटेल, आकाश साहू ,जनार्दन शर्मा सहित अनेकों मंडल सदस्य उपस्थित थे* ।