मध्यप्रदेश वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड की बैठक सम्पन्न*

*मध्यप्रदेश वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड की बैठक सम्पन्न*
सौरभ नाथ की खबर 9039502565
मध्यप्रदेश वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड की बैठक साकेत नगर,भोपाल स्थित कार्यालय पर अध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण गोरा जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई
इस अवसर पर माननीय अध्यक्ष जी ने बोर्ड के माध्यम से समाज के उत्थान के लिए जो कार्य किए उनका ब्यौरा विस्तार से दिया जैसे समाज के युवाओं के लिए ट्रेनिंग सेंटर की व्यवस्था ,तेजाजी लोक ,कर्म बाई लोक के लिए प्रयास,कन्या स्कूल ओर छात्रावास के लिए प्रयास ओर समाज के लिए भू खंड आवंटन की प्रक्रिया को अमली जामा पहनाना इन सब बातों को विस्तार से बताया
इस अवसर पर समाज के सर्व श्री हरनारायण जी माली जाट,संतोष जी ठाकुर,मोहनलाल जी गोदारा,कुबेर सिंह जी जाट , भूजराम जी जाट ,राकेश जी वर्मा,राजू जी पटेल ,पूजखराज जी मातवा राजेंद्र जी आर्य भोपाल,श्याम सिंह जी जाट पड़ियाला सीहोर,राधे जाट रंजीत जाट इंदौर,प्रेमनारायण जी पटेल कन्नौद,कैलाश जी टाडा,विलास जी टाडा,सुनील जी चोपड़ा खातेगांव,बद्रीलाल जी चौधरी सुखवीर सिंह जी जाट रतलाम, गणेश जी जाट ,कैलाश जी जाट सीहोर, भूजराम जी जाट पार्षद हाटपीपल्या,राजेंद्र पटेल जी तबलई धार,देवेंद्र जी जाट,गोवर्धन जी जाट उज्जैन,संजय जी जाट जिला राजगढ़,आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे
इस अवसर पर उपस्थित जनों ने अपने सुझाव भी दिए