सौरभ नाथ की खबर 9039502565

मोहर्रम का चांद नज़र आया 6 जुलाई को निकलेगा परंपरागत जुलूस इस्लामी नया साल आरंभ* *सड़के बदहाल गड्ढे या गड्डो में सड़क मुहर्रम जुलस से पूर्व सड़को को दुरस्त करे नगर निगम* मध्यप्रदेश सर्वधर्म सद्भावना मंच के सचिव हाजी मोहम्मद इमरान हारून ने मोहर्रम के परंपरागत जुलूस की तैयारियों को लेकर भोपाल नगर निगम बिलजी विभाग जन प्रतिनिधियों से वेवस्थाओँ को दुरस्त करने की मांग की है हाजी इमरान ने मांग करते हुए कहा कि हर वर्ष की तरहां इस वर्ष भी 6 जुलाई को मोहर्रम का परंपरागत जुलूस शहर में जगह जगह से निकले गा पर उसकी तैयारियां अब तक नगर निगम बिजली विभाग और जन प्रतिनिधियों की और से आरंभ नही की गई है चांद नज़र आते ही इस्लामिक नव वर्ष आरम्भ हो जाता है और जुलूस ताजियों सवारियों की तैयारियां भी आरम्भ हो जाती है जो चल सम्हारो में भाग लेकर कर्बला पोहच कर समाप्त होता है पर इस वर्ष अब तक कोई तैयारियां आरम्भ नही की गई है जगह जगह सड़को गलियों में सड़के बदहाल पड़ी है और एक हल्की सी बारिश ने सड़को को और भी बदहाल कर दिया है जो मोहर्रम जुलूस के लिए असुविधा का कारण है इसी तरहां शहर की जगह जगह स्ट्रीट लाइट भी बंद है इसको भी दुरस्त किआ जाना चाहिए विशेष कर बुधवारा इतवारा मोती मस्जिद पीर गेट रॉयल मार्किट स्टेट बैंक शहीद नगर साजिदा नगर कर्बला तक कि सड़कों को डामरीकरण पेज वर्क किआ जाए जिसके लिए नगर निगम पदाधिकारी जन प्रतिनिधि सड़को का भ्रमड करें और स्थिति का जायज़ा लेकर सड़को को वेयवस्थित करें एवं बिजली विभाग द्वारा सभी स्ट्रीट लाइट वेयवस्थित की जाए वही जगह जगह सुरक्षा टेंट लगाए जाए एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए वही हाजी इमरान हारून ने आलम ए इंसानियत और बिरदराने वतन को इस्लामिक नव वर्ष की बधाई दी है