राज्यमंत्री कृष्णा गौर एवं पार्षद राजू राठौर ने 74 लाख 48 हजार की राशि से बनने वाले सड़कों एवं नालियों के निर्माण के लिये किया भूमिपूजन ।

राज्यमंत्री कृष्णा गौर एवं पार्षद राजू राठौर ने 74 लाख 48 हजार की राशि से बनने वाले सड़कों एवं नालियों के निर्माण के लिये किया भूमिपूजन ।
सौरभ नाथ की खबर 9039502565
भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, मध्यप्रदेश शासन की स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री तथा गोविंदपुरा विधानसभा विधायक कृष्णा गौर, वार्ड 73 के पार्षद राजू राठौर ने 74 लाख 48 हजार की राशि से बनने वाले सड़कों एवं नालियों के निर्माण के लिये किया भूमिपूजन, कृष्णा गौर के साथ भानपुर मंडल अध्यक्ष निलेश गौर, भाजपा अजजा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, भोपाल जिला प्रभारी बालिस्ता रावत, वार्ड 72 के पार्षद, जोन 16 के अध्यक्ष विकास पटेल, वरिष्ठ नेता, वार्ड 74 के पार्षद प्रतिनिधि राजू लोधी, वरिष्ठ नेत्री, पूर्व पार्षद तुलसा वर्मा, विधायक प्रतिनिधि विनोद साहू, मंडल महामंत्री पूनम प्रजापति, रविशंकर लोधी ने भी किया भूमिपूजन ।
कृष्णा गौर ने वार्ड-73 के अनंत नगर, शिव नगर फेस 3 में कांक्रीट नाली निर्माण के लिये प्रहलाद वाली गली में, शिव नगर फेस 2 में कांक्रीट नाली निर्माण के लिये सूरज प्रीमियम स्कूल के पीछे वाली गली में, शिव नगर फेस 1 में कांक्रीट सड़क एवं नाली निर्माण के लिये सचिन गौर घर के सामने, शिव नगर फेस 3 में छोटे जिंदबाबा के पास कांक्रीट सड़क एवं नाली निर्माण के लिये प्रदीप साहू घर के सामने किया भूमिपूजन ।
कृष्णा गौर ने भूमिपूजन के साथ वार्ड 73 के चांदबाड़ी, शिवशक्ति नगर, प्रीत नगर, अनंत नगर, शिवनगर फेस 1,2,3 लक्ष्मी नगर की अनेकों गलियों में जाकर जनता से किया जनसंवाद, जनता ने कृष्णा गौर से सड़क तथा नाली निर्माण करवाने, स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाने, पानी सप्लाई की प्रेसर बढ़वाने, बिजली विभाग द्वारा अंडर ग्राउंड सप्लाई के लिये जगह जगह खोदे गये गड्ढों की पुराई करवाने, नाली की सफाई करवाने कि मांग की, कृष्णा गौर ने समस्याओं के समाधान के लिये अधिकारियों को दिये निर्देश
भोपाल हेडलाइन इस अवसर पर नगर निगम कार्यपालन यंत्री डीपी तिवारी, जोन 16 के जोनल अधिकारी राजेंद्र श्रीवास्तव, सिविल यंत्री फुरकान खान, जल यंत्री पुष्पेंद्र रावत, स्वास्थ्य अधिकारी संदीप मांडलेकर, शिवेज यंत्री कृति तोमर, अतिक्रमण अधिकारी त्रिवेदी, प्रीतेश गर्ग, नगर निगम विद्युत यंत्री अंकित शाक्य, सुमित सिंह, विद्युत विभाग एडीसी हर्षित तिवारी, सहायक यंत्री महेश कोली, छोला मंदिर उप निरीक्षक शिव कुमार द्विवेदी एवं भाजपा पदाधिकारी केपी पाठक, प्रकाश पटेल, बिंद्रपाल सिंह बाथम, नर्बदा प्रसाद सचान, गौतम यादव, चंद्र प्रकाश गौर, पारस सोनी, विजय गौतम, पुरुषोत्तम चौरसिया, हुकुम सिंह बघेल, बलराम रजक, राहुल कुचबंदिया, शुभम राठौर, राम आशीष विश्वकर्मा, विशाल साहू, बीएस मरमट, गायत्री गायकवाड़, भागवती पटेल, विमलेश ठाकुर, ज्योति विश्वकर्मा, रामसखी लोधी, सीता चौरसिया, ममता धाकड़, बिंदा चौहान, संदीप अहिरवार, शिवदयाल मैथिल, कमलेश गंगेले, कमलेश अहिरवार, देवेंद्र साहू, प्रताप भानु शर्मा, रामदयाल धाकड़, कोमल लोधी, शिव नारायण शर्मा, दीपक कुशवाह, सुमित माली, धर्मा डांगी, चंद्र शेखर भावसार, अजय, अक्षयवर सिंह ठाकुर, भगवानदास रॉय, करण वासुदेव, अरविंद जैन एवं अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।