*सिन्दूर का सम्मान" काव्यांजलि 30 जून को*, *युद्ध क्षेत्र में कार्यरत सैनिकों के परिवारों, विशिष्ट नारियों, कवित्रियों को किया जाएगा सम्मानित*

सौरभ नाथ की खबर 9039502565

भोपाल, लायंस क्लब भोपाल संस्कार एवं कुलश्रेष्ठ समाज विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवि स्वर्गीय श्री रवीन्द्र प्रकाश कुलश्रेष्ठ की स्मृति में “सिन्दूर का सम्मान” विषय पर 13वीं काव्यांजलि का आयोजन 30 जून सोमवार को मानस भवन, श्यामला हिल्स, भोपाल में सायं 5 बजे से होगा। इस गरिमामय अवसर पर वर्ष 1965 में स्व. श्री कुलश्रेष्ठ द्वारा संपादित "सर्वश्रेष्ठ रुबाइयां" पुस्तक के पुनः प्रकाशन का भव्य विमोचन किया जायेगा। साथ ही, देश की सीमाओं पर तैनात सैनिकों के परिजनों को विशेष रूप से सम्मानित किया जायेगा, जिससे समारोह राष्ट्रभक्ति और सामाजिक सरोकारों का सशक्त प्रतीक बनेगा। कार्यक्रम में "विशिष्ट नारी सम्मान" के अंतर्गत समाज सेवा, शिक्षा और आध्यात्म के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव, श्रीमती रेखा श्रीवास्तव, श्रीमती संध्या जैन दीदी, ब्रह्मकुमारी खुशबू दीदी एवं श्रीमती सुनीला शर्मा को सम्मानित किया जायेगा।

 

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री विश्वास सारंग उपस्थित रहेंगे। साथ ही सम्माननीय अतिथि के रूप में मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर एवं लायन कुलभूषण मित्तल एवं लायन जेपीएस जौहर भी समारोह की शोभा बढाएंगे।

 

विशिष्ट अतिथि के रूप में अली अब्बास उम्मीद, लायन जेपीएस जौहर तथा डॉ. सीमा सक्सेना ,लायन एल एन सक्सेना,श्री हरमोहिंदर सिंह बेदी मंच पर उपस्थित रहेंगे।

काव्य गोष्ठी में सुश्री श्रद्धा शौर्य (नागपुर), प्रमोद तिवारी, श्रुति जैन, एम एस खान एवं एडवोकेट हर्ष कुलश्रेष्ठ जैसे आमंत्रित कवियों ने अपनी भावपूर्ण रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध होंगे।

कार्यक्रम का सफल संचालन श्री रमेश श्रीवास्तव करेंगे, समारोह में बड़ी संख्या में समाजजन, साहित्यप्रेमी एवं आमंत्रित अतिथि शामिल होंगे।

*कार्यक्रम के आयोजक:-*

*लायन दिनेश धीर, 

अध्यक्ष – लायंस क्लब भोपाल संस्कार*

-लायन सुयश कुलश्रेष्ठ,9826017878