"सिन्दूर का सम्मान विषय पर 13 वीं काव्यांजलि कार्यक्रम में आप सादर आमंत्रित हैं।
*"सिन्दूर का सम्मान"*
विषय पर 13 वीं काव्यांजलि कार्यक्रम में
आप सादर आमंत्रित हैं।
सौरभ नाथ की खबर 9039502565
भोपाल लायंस क्लब भोपाल संस्कार एवं कुलश्रेष्ठ समाज विकास समिति द्वारा वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवि स्वर्गीय श्री रवीद्र प्रकाश कुलश्रेष्ठ जी की स्मृति में
*"सिन्दूर का सम्मान"*
विषय पर 13 वीं काव्यांजलि कार्यक्रम में
आप सादर आमंत्रित हैं।
इस अवसर पर स्वर्गीय श्री रवीन्द्र प्रकाश कुलश्रेष्ठ जी द्वारा वर्ष 1965 में संपादित सर्वश्रेष्ठ रुबाईयां पुस्तक का पुनः प्रकाशन का विमोचन,
एवं
साथ ही जो सैनिक युद्ध क्षेत्र में कार्यरत हैं उनके परिवार जन को सम्मानित किया जाएगा।
*विशिष्ट नारी सम्मान*
के अन्तर्गत
-श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव
-श्रीमती रेखा श्रीवास्तव
-श्रीमती संध्या जैन दीदी
-सुश्री बृह्मकुमारी खुशबू दीदी
-श्रीमती सुनीला शर्मा
को सम्मानित किया जावेगा।
इस अवसर पर
*मुख्य अतिथि*
श्री विश्वास सारंग (मंत्री म प्र शासन)
*सम्माननीय अतिथि*
*श्रीमती कृष्णा गौर* (मंत्री,म प्र शासन)
*सुश्री कविता पाटीदार*
सांसद, राज्यसभा
*विशिष्ट अतिथि*
-अली अब्बास उम्मीद
-लायन जेपीएस जौहर
-लायन डा सीमा सक्सेना
*आमंत्रित सम्माननीय कवि*
-सुश्री श्रद्धा शौर्य (नागपुर)
-श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव
-विवेक रंजन श्रीवास्तव
-प्रमोद तिवारी
-श्रीमती श्रुति जैन
-एम एस खान
-एडवोकेट हर्ष कुलश्रेष्ठ
*कार्यक्रम सूत्रधार*
श्री रमेश श्रीवास्तव
होंगे
*कार्यक्रम विवरण*
दिनांक :30 जून 2025, सोमवार
समय: सायं 5.00 बजे से
स्थान:मानस भवन, श्यामला हिल्स भोपाल।
कार्यक्रम पश्चात पारिवारिक रात्रि भोजन में आप सादर आमंत्रित हैं।
-निवेदक
*लायन रेखा सक्सेना*
अध्यक्ष
काव्यांजलि समारोह आयोजन समिति
*लायन दिनेश धीर*
अध्यक्ष
लायंस क्लब भोपाल संस्कार
*पंकज कुलश्रेष्ठ*
कुलश्रेष्ठ समाज विकास समिति