स्वतन्त्र किसान पार्टी ने फूका बिगुल देश और मद्य प्रदेश मे तीसरा और पहला विकल्प बनकर उभरे गी स्वतन्त्र किसान पार्टी किसान गरीब शोषित महिला ओ पर हो रहे अत्या चार हर विभाग मे भर्ष्टाचार के खिलाफ

स्वतन्त्र किसान पार्टी ने फूका बिगुल देश और मद्य प्रदेश मे तीसरा और पहला विकल्प बनकर उभरे गी स्वतन्त्र किसान पार्टी किसान गरीब शोषित महिला ओ पर हो रहे अत्या चार हर विभाग मे भर्ष्टाचार के खिलाफ
सौरभ नाथ की खबर 9039502565
भोपाल स्वतन्त्र किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अयाज़ खान खान ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के हालात बड़े दयनीय है आए दिन महिलाओं पर अत्याचार युवा बेरोजगार है सरकार सिर्फ घोषणा कर रही है और मध्य प्रदेश के जो हालात है वह किसी से छुपे नहीं है इसलिए अब हम मध्य प्रदेश में प्रवेश कर चुके हैं और मध्य प्रदेश में जैसे बिजली पानी शिक्षा रोजगार को लेकर करेंगे काम एवं आने वाले विधानसभा में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे एवं सभी जिलों में पार्टी अपना संगठन मजबूत करेगी और भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकेंगे क्योंकि अब जनता भी समझदार हो गई है और सरकार से परेशान हो गई झूठे वादे सरकार पिछले 20 सालों से कर रही है और आम जनता को गुमराह कर रही है