*स्वर श्रुति म्यूजिकल ग्रुप की "लीजेंड R.D.बर्मन नाइट 28 जून को भोपाल में*

 

 

संतोष योगी की खबर 9993268143

भोपाल स्वर श्रुति म्यूजिकल ग्रुप एवं भोपाल संगीत कला केंद्र द्वारा संगीत प्रेमियों के लिए, अपने संयुक्त तत्त्वाधान में शनिवार 28 जून 2025 को "देवी अहिल्या सभागार" राज्य पशु प्रशिक्षण संस्थान, वैशाली नगर में सायं 6:30 बजे से "लीजेंड आर डी बर्मन नाईट" लाइव ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। जिसमें शहर के नौकरीपेशा व व्यवसायी कलाकारों एवं नवीन अनुभवी संगीत प्रतिभाओं को, अपनी गायन कला दिखाने का अवसर मिलेगा। 

नान-प्रॉफिटेबल एवं टैलेंटेड प्रमोटर ग्रुप के रूप में अपनी पहचान रखने वाला स्वर श्रुति म्यूजिकल ग्रुप, भोपाल शहर में वर्ष 2018 से सक्रिय है, यह ग्रुप नवीन व शौकिया संगीत प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर कई सफल कार्यक्रम आयोजित कर चुका है। 

इस ग्रुप के प्रतिभाशाली गायक अपनी खूबसूरत प्रस्तुतियों से प्रदेश भर में ख्याति प्राप्त कर चुके हैं।