संतोष योगी की खबर 9993268143
भोपाल हेडलाइंस अग्रवाल समाज के एक एतिहासिक पल के साक्षी होने के लिए आप सभी को आमंत्रित किया जाता है। अग्रकुल प्रवर्तक महाराज श्री अग्रसेन के नाम पर पूर्व 'दानिश चौराहा' का नाम 'अग्रसेन चौराहा' किया जा रहा है। अग्रवाल समाज के अथक प्रयास से हिन्दू हृदय सम्राट माननीय विधायक श्री रामेश्वर शर्मा जी के प्रयासों एवं क्षेत्रिय पार्षदों के सहयोग से नगर निगम अध्यक्ष द्वारा नगर निगम में पूर्व' दानिश चौराहा' का नाम' अग्रसेन चौराहा' ध्वनि मत से पारित कराया गया। उक्त जानकारी कोलार अग्रवाल समाज के अध्यक्ष श्री शरद अग्रवाल द्वारा दी गई।

श्री रामेश्वर अग्रवाल एवं सुनील गर्ग ने बताया कि इस कार्यक्रम में वृंदावन के कलाकारों द्वारा फूलों की होली एवं रासलीला एवं भोजन प्रसादी का आयोजन किया जा रहा है। श्री गौरव गर्ग एवं विशाल गोयल द्वारा बताया गया कि 'अग्रसेन चौराहा' का लोकार्पण मुख्य मंत्री माननीय डॉ. मोहन यादव जी एवं माननीय विधायक श्री रामेश्वर शर्मा जी द्वारा दिनांक 5 जनवरी 2025, दिन रविवार, सायं 5.00 बजे, भोपाल पर किया जा रहा है। सौरभ गुप्ता, शैलेश अग्रवाल, सोनू मंगल, सौरख गर्ग एवं मनोज अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन में भोपाल अग्रवाल समाज के साथ भोपाल के समस्त आस पास के जिलों के अग्र बंधुओं को भी आमंत्रित किया गया है।