संतोष योगी की खबर 9993268143
भोपाल।
रॉयल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित पत्रकार मिलन समारोह में ‘द मूकनायक’ के उपसंपादक और वरिष्ठ पत्रकार अंकित पचौरी को पत्रकारिता में विशेष सेवा सम्मान प्रदान किया गया। यह सम्मान पचौरी को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित प्रकाशन ‘नियमन रिपोर्ट्स’ में खबरों की गंभीरता और उनके प्रभाव पर लिखे गए लेख के लिए दिया गया। समारोह का आयोजन शुक्रवार को भोपाल के 9 मसाला होटेल में हुआ, जिसमें राज्य के कई वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, और मीडिया कर्मी उपस्थित रहे। रॉयल प्रेस क्लब के अध्यक्ष पंकज भदौरिया ने पचौरी को सम्मानित करते हुए कहा, “अंकित पचौरी ने पत्रकारिता के क्षेत्र में जो योगदान दिया है, वह नई पीढ़ी के पत्रकारों के लिए प्रेरणादायक है। उनका लेखन सामाजिक मुद्दों को गहराई से समझने और जनता तक पहुंचाने का एक माध्यम बन चुका है।”

प्रभावशाली लेखन की सराहना

पत्रकार पचौरी की सराहना करते हुए यह लेख बीते 5 दिसम्बर को ‘नियमन रिपोर्ट्स’ में प्रकाशित हुआ था, जो हार्वर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका का प्रकाशन है। लेख में उल्लेखित था, की पचौरी ने समाज में गहरी जड़ें जमा चुके मुद्दों को उजागर किया और उनके समाधान के लिए नीतिगत हस्तक्षेप की आवश्यकता पर जोर दिया। लेख की व्यापक सराहना न केवल देश में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हुई। इस मौके पर उपस्थित अन्य वरिष्ठ पत्रकारों ने पत्रकारिता के बदलते स्वरूप और उसकी चुनौतियों पर चर्चा की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पत्रकारिता का मुख्य उद्देश्य समाज को सही दिशा देना और सशक्त बनाना है।