नशामुक्त ,मांसाहारमुक्त , चरित्रवान चेतनावान समाज निर्माण हेतु 24 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ संपन्न

नशामुक्त
संतोष योगी की खबर 9993268143
भोपाल मांसाहारमुक्त ,चरित्रवान चेतनावान समाज निर्माण हेतु परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज द्वारा गठित भगवती मानव कल्याण संगठन के माध्यम से देशभर में 24 घंटे के व 5 घंटे के अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ के आयोजन किए जा रहे हैं इसी कड़ी में नव वर्ष एवं मकर संक्रांति के अवसर पर 24 घंटे के अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ का आयोजन 11-12 जनवरी को संजीवनी क्लिनिक ग्राउंड बी डी ए कॉलोनी अवधपुरी मे संपन्न कराया गया। कार्यक्रम के समापन के पश्चात भजन संध्या के साथ 4 से 5 हज़ार श्रद्धालुओं का विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। आयोजक अतुल कुमार अंजान एवं शैलेंद्र तिवारी में बताएं कि विगत 9 वर्षों से सर्वोदय सामाजिक संस्था द्वारा, भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा भोपाल के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न किया जा रहे हैं संगठन अध्यक्ष श्री परसराम पटेल जी ने बताया कि संगठन का उद्देश्य हर घर में मां की ज्योति जले ,हर घर नशामुक्त , मांसाहार मुक्त हो, प्रत्येक घर में संस्कारवान चेतनावान समाज निर्माण हेतु संगठन 28 वर्षों से कार्यरत है
आयोजन में मुख्य रूप से गोविंदपुरा विधानसभा के प्रभारी श्री गणेशराम नागर जी वार्ड क्रमांक 60 के श्री पार्षद शक्ति राव जी अवधपुरी मंडल के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र धोते जी विधायक प्रतिनिधि आनंद पाठक जी वरिष्ठ समाजसेवी सुरेंद्र कौरब जी व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिला सह प्रभारी श्री योगेश साहू जी मंडल प्रतिनिधि श्री नवीन गुर्जर जी श्री सोहन सिंह राजपूत जी श्री भगवान सिंह परमार जी श्री संजय मिश्रा जी श्री गोविंद सराठे जी श्री संजय झा जी श्री हरिप्रसाद तिवारी जी श्री अशोक सिंह श्री किशोरी लाल जाटव जी श्री गोपाल विश्वास जी श्री नीरज बनवारी जी श्री मोहित चौरासिया जी श्री राजेश जाटव जी एवं समस्त कॉलोनी वासियों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न किया गया