गुरु गोरखनाथ परिवार भोपालवासी नीमनवाड़ा का स्नेह मिलन समारोह

संतोष योगी की खबर 9993268143
भोपाल विगत कुछ वर्षों से चली आ रही परम्परा अनुसार इस वर्ष भी धनवंतरी पार्क भेल भोपाल में गुरु गोरखनाथ परिवार नीमनवाड़ा भोपालवासीयो का स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न हुआ। बैतूल जिले में माँ ताप्ती की गोद मे बसे ऐतिहासिक गांव नीमनवाड़ा में 100 वर्षों पूर्व से स्थापित गुरु गोरखनाथ मठ है। छोटे से गांव का नाता शिक्षा जगत में मुख्य स्थान रखता है यहा के लोग हर क्षेत्र में अपनी सेवाएं देश,विदेश में दे रहे है। प्रतिवर्ष यहा के लोग स्नेह मिलन समारोह में एकत्रित हो कर अपनी रीति रिवाजों परम्पराओ एवं संस्कारो का स्मरण करते है।इस अवसर पर खेलकूद,मनोरंजन,गतिविधियाँ होती है जिनमे बच्चों,युवाओं,बुजुर्गों का उत्साहवर्धन करने पुरुस्कार वितरण किया जाता है।
1)गांव पर होने वाले रामनवमी,दीपावली,शिवरात्रि पर होने वाले विभिन्न कार्यो की चर्चा की जाती है।
2)गांव से पढ़ने वाले बच्चों के लिए सहयोग हेतु आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की जाती है।
3)प्रतिवर्ष एक नयी उमंग के साथ उत्साह से परिवार की आवश्यकताओं पर ध्यान देकर उन्हें पूर्ण करने का प्रयास किया जाता है।परिवार के वरिष्ठ उदयराम धोटे, श्रावण धोटे, दीनानाथ धोटे,अजाबराव चढ़ोकर,डॉ खुशराज धोटे। युवा सदस्य:- गणेश धोटे,सतीश धोटे,बंटी धोटे,राज बोहरपी एवं राजेश पाटनकर आदि