भोपाल। लक्ष्मीपति ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, भोपाल द्वारा 25 फरवरी को 17वें स्थापना दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर हेडलाइन 24 के संपादक एवं पत्रकार संतोष योगी को सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन शाम 5:00 बजे से अमझरा रोड, खजुरी कलां, भोपाल स्थित संस्थान परिसर में किया जाएगा। लक्ष्मीपति समूह शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है और इस वर्ष की थीम 'स्टंभ 2025: एजुकेट, एलिवेट, एम्पावर' पर आधारित होगी।

संस्थान द्वारा जारी आधिकारिक निमंत्रण पत्र के अनुसार, कार्यक्रम में शिक्षा जगत के दिग्गजों, पत्रकारिता और सामाजिक सेवा से जुड़े गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रहेगी। 

संस्थान के प्रवक्ता ने बताया कि लक्ष्मीपति समूह पिछले 17 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में योगदान दे रहा है और छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम के दौरान विशेष सत्रों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शिक्षा, समाज और पत्रकारिता से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी।