पत्रकार संतोष योगी का संक्षिप्त परिचय भोपाल मध्य प्रदेश

हैडलाइंस 24 चैनल के संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं वर्तमान में

भोपाल हेडलाइंस समाचार पेपर के संपादक की महत्वपूर्ण भूमिका भी निभा रहे हैं

भोपाल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नरेला विधानसभा अन्ना नगर सिक्योरिटी लाइन के स्थाई निवासी है पत्रकार संतोष योगी जो स्वयं अपना हैडलाइंस 24 न्यूज़ चैनल एवं भोपाल हेडलाइंस समाचार पेपर के नाम से अखबार संचालित करते हैं  उन्होंने कोरोना काल में समाज में कई अच्छे कार्य किए जनमानस के लिए उन्हें इसके लिए कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित भी किया गया है वह एक जाने-माने पत्रकार है और अच्छे लेखक भी है एवं नाथ योगी समाज में कई पदों पर रहकर समाज में काम भी कर चुके हैं उनकी इस उपलब्धियां पर कई बार सरकार द्वारा एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया है अभी हाल ही में मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज श्रीवास्तव एवं लक्ष्मीपति कॉलेज  द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया है इससे पूर्व में भी उन्हें कई सम्मानित संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया है वह हरदा जिले के ग्राम गहाल के स्थाई निवासी है वर्तमान में भोपाल में निवास कर रहे हैं और हिंदुस्तान के कई समाचार पेंपरो में कार्य कर चुके हैं उनका संपर्क नंबर 9993268143 ईमेल आईडी santoshyogi755@gmail.com