वन मंत्री ने अलवर जिले में करणी माता मेले की तैयारियों का लिया जायजा

जयपुर। पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने बुधवार को अलवर जिले में करणी माता मेले की तैयारियों के संबंध में प्रताप बंध से करणी माता मंदिर तक की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया।मंत्री श्री शर्मा ने करणी माता मेला स्थल व सड़क के निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी रूप में कोई भी असुविधा नहीं होवें। उन्होंने हाल ही में निर्मित नवीन सड़क का निरीक्षण कर पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि सड़क पर सफेद पट्टी का कार्य मेले के प्रारम्भ से पूर्व करा लेवे। सड़क के किनारे सुरक्षा साइनेज लगवाएं तथा किनारे पर बनी दीवार की मोरियों को भी साफ करावें। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि मेले में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा नियमित साफ-सफाई व्यवस्था करावें। उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था व ट्रेफिक नियंत्रण हेतु अतिरिक्त जाप्ता लगाए। उन्होंने निर्देश दिए कि मेडिकल टीम मय एम्बुलेंस मौजूद रहें। उन्होंने यूआईटी के अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिए कि वन विभाग से समन्वय कर प्रताप बंध से बाला किला तक की सुरक्षा दीवार पर हटे हुए कर्व पत्थरों को पुनः लगवाएं।
बायोडायवर्सिटी पार्क का किया निरीक्षण—
श्री शर्मा ने बायोडायवर्सिटी पार्क का निरीक्षण कर यूआईटी के अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिये कि पार्क को और अधिक सुंदर स्वरूप प्रदान करने के लिए पुनः नवीन प्रस्ताव तैयार करें। इसी प्रकार उन्होंने निर्देश दिये कि तितली पार्क विकसित करने व कैफेटेरिया के प्रस्ताव तैयार करें एवं मियाबाकी पद्धति से पौधारोपण करने तथा क्षतिग्रस्त हुई मचान आदि को दुरूस्त कराने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि यूआईटी के द्वारा बायोडायवर्सिटी पार्क की सुरक्षा आदि के लिए गार्ड की व्यवस्था की जावे। उन्होंने निर्देश दिये कि पक्षियों के भोजन के लिए यहां फलदार पौधे लगाए जावें तथा पौधों के पास साइन बोर्ड लगाकर क्यूआर कोड लगाने का कार्य करें जिससे क्यूआर कोड स्कैन कर उस पौधे की समस्त जानकारी प्राप्त की जा सके। इसके लिए वन विभाग का सहयोग लेवे। इस दौरान उन्होंने अपने नियमित पौधारोपण के संकल्प के तहत पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस दौरान सीसीएफ सरिस्का श्री संग्राम सिंह कटिहार, डीएफओ अलवर श्री राजेंद्र हुड़्डा, डीएफओ सरिस्का श्री अभिमन्यु साहरण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रियंका रघुवंशी, नगर निगम आयुक्त श्री जितेन्द्र नरुका, पीडब्लूडी की अधिशाषी अभियंता श्रीमती अल्का व्यास, यूआईटी के अधिशाषी अभियंता कुमार संभव अवस्थी सहित संबंधित अधिकारी व पं. जले सिंह एवं श्री जितेन्द्र राठौड़ मौजूद रहें।