श्री राम जन्म उत्सव नवमी पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव , विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र तोमर जी एवं मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर को दिया निमंत्रण

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर एवं अभिषेक रघुवंशी को आमंत्रण दिया
संतोष योगी की खबर 9993268143
भोपाल में विगत 3 वर्षों से लगातार भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी को हर्षोल्लाह एवं समारोहपूर्वक आयोजित किया रहा है.
उसी कड़ी में इस वर्ष भी चतुर्थ वर्ष के रामनवमी 2025 महोत्सव* को और अधिक भव्य एवं गरिमामय स्वरूप में मनाया जा रहा है. जिसमें दिनांक 6 अप्रैल को पूजन, आरती तथा विशाल शोभायात्रा के पश्चात सायं 6:00 बजे से रविंद्र भवन मैं सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पद्मश्री अनूप जलोटा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा है इसी कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए माननीय मुख्यमंत्री महोदय डॉ मोहन यादव एवं गोविंदपुरा की विधायक एवं मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर एवं विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर एवं अभिषेक रघुवंशी को आमंत्रण दिया
इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष अजमेर सिंह रघुवंशी , बृजेश रघुवंशी ,रघुवीर रघुवंशी , उमाशंकर रघुवंशी , रणजीत रघुवंशी , शिखा रघुवंशी ,रंजना रघुवंशी , अभिषेक रघुवंशी ,भवानी रघुवंशी ,डॉ.राहुल रघुवंशी , अशोक रघुवंशी , दिव्या रघुवंशी , राजेन्द्र रघुवंशी ,राघवेंद्र रघुवंशी, योगी रघुवंशी ,सभी सामान्य कोर कमिटी सदस्य उपस्थित रहे