शादी जिंदगी का ऐसा दौर है, जिसका इंतजार हर नौजवान करता है. शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन का एक तरह से नया परिवार शुरू हो जाता है. लेकिन क्या हो जब एक पार्टनर दूसरे को धोखा दे जाए, वो भी शादी के तुरंत बाद. हरियाणा के पानीपत में कुछ ऐसा ही हुआ. यहां एक दुल्हन शादी करके ससुराल आई तो अगले ही दिन मायके चली गई. वापस लौटी तो उसने दूल्हे से कहा- मैं नवरात्रि का व्रत रखूंगी. इसलिए 9 दिन तक तुम्हारे साथ नहीं सोया करूंगी. दूल्हा भी मान गया. लेकिन नवरात्रि खत्म होते ही दुल्हन ऐसा कांड कर गई कि दूल्हा और उसका परिवार माथा पीटता रह गया.

ससुराल से भागने से पहले दुल्हन ने नवरात्रि का व्रत खोला और घर के सदस्यों को खाना खिलाया. फिर रात में मास्क लगाकर बिना किसी को कुछ बताए बिना भाग निकली. जब दुल्हन नजर नहीं आई तो उसकी तलाश शुरू हुई. पूरी रात ससुरालीजन उसे ढूंढते रहे लेकिन पता नहीं चल सका. घटना पानीपत के समालखा कस्बे के एक गांव की है. बहू के कदम से ससुराल वाले हैरान रह गए. उन्होंने पुलिस से संपर्क किया. पुलिस अब दुल्हन की तलाश में जुटी है.

12 मार्च को हुई थी शादी
पीड़ित दूल्हे ने बताया कि उसकी शादी 12 मार्च 2025 को पानीपत की ही युवती से हुई थी. शादी के बाद दुल्हन करीब 8 दिन तक मायके में रही. फिर ससुराल लौटी. ससुराल में पूरे परिवार की अच्छी तरह से सेवा करके सबका दिल जीत लिया. नवरात्रि में उसने व्रत रखने की इच्छा जाहिर की. नवरात्रि व्रत रखने के दौरान अचानक उसके व्यवहार में बदलाव आ गया. दुल्हन व्रत रखने के लिए अलग कमरे में रहने लगी. फिर उसने घर के सदस्यों से बात तक करना बंद कर दिया. परिजनों को जब इसकी वजह पूछी तो तो उसने बताया कि मायके में भी वह ऐसे ही व्रत करती थी. ससुराल वालों ने उसकी यह जिद भी मान ली.

दुल्हन की तलाश जारी है
6 अप्रैल की शाम दुल्हन ने व्रत खोला. पीड़ित दूल्हे ने बताया कि पूरे घरवालों को खाना खिलाया. खाना खाकर परिजन सोने चले गए और कुछ अपने अन्य कामों में लग गए. जब दूल्हा रात में दुल्हन के कमरे में गया तो वह वहां नहीं मिली. परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन पता नहीं चला. नई नवेली दुल्हन के लापता होने से सभी ने उसकी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. थक-हारकर परिजनों ने समालखा थाने में शिकायत दर्ज कराई. थाना प्रभारी ने बताया कि मोबाइल की कॉल डिटेल्स और सीसीटीवी फुटेज की मदद से दुल्हन की तलाश की जा रही है.