मुंबई में एक डॉक्टर से उसका निजी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख रुपए मांगने वाले ब्लैकमेलर को वडाला टीटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने 26 वर्षीय डॉक्टर को निजी वीडियो लीक करने की धमकी दी. इसके बाद डॉक्टर पुलिस के पास पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई. आरोपी का नाम राजा वेणु नायकर उर्फ ​​केडी राजा है.

जानकारी के अनुसार, आरोपी राजा वेणु नायकर उर्फ ​​केडी राजा के खिलाफ 15 से अधिक मामले दर्ज हैं. इनमें जबरन वसूली, हमला, धमकी और चोरी जैसे अपराध शामिल हैं. इससे पहले भी कई बार उनके खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. पुलिस के मुताबिक, जबरन वसूली की यह घटना करीब एक महीने पहले 6 मार्च को हुई थी.

डॉक्टर को फोन पर निजी तस्वीरें दिखाकर पैसे ऐंठे

6 मार्च को आरोपी राजा वेणु नायकर उर्फ ​​केडी राजा 26 वर्षीय शिकायतकर्ता डॉक्टर से मिलने आया था. इसके बाद आरोपी डॉक्टर के क्लिनिक में गया और उनको अपने मोबाइल फोन से एक निजी फोटो दिखाई. इसके बाद आरोपी ने वीडियो को वायरल होने से रोकने के लिए डॉक्टर से 60,000 रुपये मांगे, लेकिन डॉक्टर डरा हुआ था. वह परिणामों को लेकर बहुत चिंतित था. डॉक्टर ने अभी इतने पैसे न होने की बात कहते हुए आरोपी को 10 हजार रुपए दे दिए.

बार-बार की पैसों की मांग

हालांकि, आरोपी नहीं सुधरा और डॉक्टर को ब्लैकमेल करना जारी रखा. कुछ दिनों बाद आरोपी डॉक्टर के क्लिनिक पर दोबारा आया और उसे धमकाते हुए 5 लाख रुपये की मांग की. आखिरकार डॉक्टर ने हिम्मत जुटाई और मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

हालांकि, यह पता लगाने के लिए कि आरोपी को वीडियो कहाँ से मिला तथा और इसकी प्रामाणिकता सत्यापित करने के लिए फॉरेंसिक जांच की जा रही है.