गढ़वाली समाज की प्रशासन को सख्त चेतावनी


भोपाल: गढ़वाली समाज ट्रस्ट ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से अपील की है कि नीलवर निवासी भगत सिंह नेगी के पुत्र, 33 वर्षीय दिनेश सिंह नेगी, का अपहरण होने की घटना में त्वरित कार्रवाई की जाए। दिनेश नेगी का अपहरण 29 मार्च 2025 की रात 2 बजे चार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा किया गया था। इस घटना की सूचना उनकी बहन अंजलि नेगी ने दी, और इसे थाना रातीबड़ में भी दर्ज कराया गया। दिनेश का मोटरसाइकिल, जो उनकी भाभी के नाम पर है, गैरतगंज से लापता पाया गया है। 10 दिन बीत जाने के बावजूद, पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। समाज के लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है, और यदि जल्द ही कार्यवाही नहीं की गई, तो गढ़वाली समाज तीन दिन बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करेगा। ट्रस्ट ने निखिल ठाकुर की गिरफ्तारी की भी मांग की है, जो घटना के समय दिनेश के निकटता में थे। परिवार की चिंता बढ़ती जा रही है, क्योंकि दिनेश का अब तक कोई पता नहीं चला है, और यह स्थिति भगत सिंह नेगी सहित परिवार के लिए गंभीर मानसिक तनाव का कारण बन रही है। प्रशासन से अपेक्षा है कि वे जल्द से जल्द कार्रवाई करें, अन्यथा समाज की ओर से सख्त कदम उठाए जा सकते हैं।