जिस हिसाब से प्रदूषण बढ़ रहा है, ऐसे में आपको अपनी सेहत के साथ-साथ त्वचा का ध्यान रखने की भी जरूरत है। लोग अक्सर अपनी सेहत का ध्यान तो रख लेते हैं, लेकिन समय के अभाव के चलते अक्सर अपनी त्वचा का ध्यान रखना भूल जाते हैं।

आजकल कई स्किन केयर ट्रीटमेंट ट्रेंड में हैं, जिनको कराने के बाद आप अपने चेहरे को खूबसूरत बना सकते हैं। यहां हम आपको क्लीनअप के बारे में बताएंगे। दरअसल, चेहरे की डीप क्लींजिंग के लिए क्लीनअप करना बेहद जरूरी है। महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भी अब क्लीनअप कराने लगे हैं।

क्लीनअप करने में तो ज्यादा समय नहीं लगता, लेकिन इसे करने के बाद हम अक्सर जाने-अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिसकी वजह से क्लीनअप का चेहरे को लाभ ही नहीं मिलता। इसी के चलते हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका ध्यान आपको क्लीन अपकराने के बाद रखना है। 

चेहरे को रगड़ना
अक्सर क्लीनअप कराने के बाद जब हम घर आते हैं तो तो एक न एक बार तो चेहरा धोने का सोचते हैं। ऐसे में चेहरे को कस के रगड़ने से आपकी त्वचा का टेक्सचर खराब हो जाएगा। दरअसल, क्लीनअप के बाद चेहरा काफी नाजुक होता है, इसलिए इसे रगड़ना सही नहीं है। चेहरे को रगड़ने के अलावा उसपर ज्यादा खुजली भी न करें। 

मेकअप लगाना
क्लीनअप कराने के बाद कभी भी तुरंत ही मेकअप का इस्तेमाल न करें। ऐसा इसलिए क्योंकि क्लीनअप से चेहरे के पोर्स काफी हद तक खुल जाते हैं। ऐसे में अगर आप क्लीनअप के तुरंत बाद मेकअप का इस्तेमाल करेंगे तो इससे त्वचा के पोर्स बंद हो जाएंगे, जिसकी वजह से मुंहासे होने का खतरा बढ़ जाता है। 

गर्म पानी से चेहरा धोना
क्लीनअप कराने के तुरंत कभी भी गर्म पानी से चेहरा न धोएं। ऐसा करने से त्वचा का प्राकृतिक ऑयल खत्म हो सकता है, जिससे चेहरे की त्वचा पर ड्राईनेस और जलन हो सकती है। इसलिए यदि आपको चेहरा धोना भी है, तो सिर्फ सादा या ठंडे पानी का ही इस्तेमाल करें। 

सनस्क्रीन न लगाना
क्लीनअप कराने के बाद कभी भी बिना सनस्क्रीन के बाहर न निकलें। ऐसा इसलिए क्योंकि क्लीनअप के बाद त्वचा के पोर्स काफी हद तक खुल जाते हैं। ऐसे में यदि आप इसके बाद सनस्क्रीन का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो इससे सनबर्न का खतरा हो सकता है। 

ज्यादा स्किन केयर प्रोडक्ट इस्तेमाल करना
क्लीनअप की वजह से त्वचा वैसे भी काफी सही हो जाती है। ऐसे में इसके तुरंत बाद त्वचा पर ज्यादा स्किन केयर प्रोडक्ट इस्तेमाल करने की आपको जरूरत नहीं है। यदि आप ऐसा करेंगे तो इससे भी चेहरा डैमेज होने का खतरा रहता है।