ज्योतिष मठ संस्थान पहुंचे जादूगर ओपी शर्मा 

संतोष योगी की खबर 9993268143

भोपाल विश्व प्रसिद्ध जादूगर ओपी शर्मा नेहरू नगर स्थित ज्योतिष मठ संस्थान पहुंचे। वहां पर उन्होंने पूजन अर्चना कर गुरु गादी का आशीर्वाद प्राप्त किया संस्थान के संचालक ज्योत्सचार पंडित विनोद गौतम एवं संस्थान के पदाधिकारीगणो द्वारा स्वागत सम्मान किया गया । इस अवसर पर प्रसिद्ध जादूगर श्री ओपी शर्मा ने कहा की जादू सिर्फ मनोरंजन के लिए है लेकिन कुछ लोग इसका दुरुपयोग कर ब्रह्म भृमजाल पैदा करते हैं यह स्वस्थ मनोरंजन है । हमें भी आध्यात्मिक शक्ति की आवश्यकता होती है 

इस अवसर पर संस्थान के संचालक पंडित विनोद गौतम ने बताया की जादू और ज्योतिष  भ्रम  को दूर करता है ज्योतिष के माध्यम से लोग अपने जीवन में खुशियां प्राप्त कर सकते हैं एवं आने वाले दुखों से मुक्ति पा सकते हैं लेकिन कुछ ज्योतिषियों द्वारा इसे व्यापार बना दिया है और लोगों के दिलों में डर बनाकर रत्न का व्यापार कर रहे हैं इस प्रकार से ज्योतिष से आम जनता का विश्वास उठता जा रहा है यह ज्योतिष में घुन की तरह लग गया है इसे दूर कर स्वच्छ ज्योतिष शास्त्र अपनाना चाहिए रत्न के फेर से बचना चाहिए तथा अध्यात्म का सहारा लेना चाहिए सभी लोग अध्यात्म से अपना करियर बनाते हैं वर्तमान समय पर जादूगर ओपी शर्मा जी का शो भारत टॉकीज भोपाल में चल रहा है