गर्मियों का मौसम शुरू होते ही चेहरे को कई परेशानियां घेर लेती हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह होती है चेहरे पर लगातार पसीना आना। इन परेशानियों में सबसे ज्यादा दिक्कत देते हैं चेहरे के ब्लैकहेड्स। ये तब होते हैं जब स्किन पोर्स में तेल, डेड स्किन और गंदगी भर जाती है। जिसके बाद हवा के संपर्क में आकर त्वचा पर काले धब्बे बन जाते हैं। ये ज्यादातर नाक, ठुड्डी और माथे पर देखने को मिलती है। वैसे तो ब्लैकहेड्स हटाने के लिए बाजार में स्ट्रिप्स मिलती हैं, लेकिन आप चाहें तो कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर भी इस परेशानी से राहत पा सकते हैं। यहां हम आपको इन्हीं के बारे में बताने जा रहे हैं। 

स्टीम ले सकते हैं
यदि आप नियमित रूप से चेहरे पर स्टीम लेंगी तो इससे आपके चेहरे पर आए ब्लैकहेड्स साफ हो जाएंगे। इसके इस्तेमाल से लिए सीधे भाप लें। यदि आप सीधे भाप नहीं ले पाते हैं तो सबसे पहले गर्म पानी में तौलिया भिगोकर निचोड़ लें। अब इसे अपने चेहरे पर कुछ देर के लिए रखें। तौलिये का इस्तेमाल करने से पहले इसे सही से निचोड़ अवश्य दें, वरना गर्म पानी से चेहरा चल सकता है। इस विधि को आप हफ्ते में दो बार फॉलो कर सकते हैं। 

ये स्क्रब आएगा काम
यदि आप स्क्रब की मदद से अपने चेहरे के ब्लैकहेड्स हटाना चाहते हैं तो यहां हम आपको एक घरेलू स्क्रब के बारे में बताएंगे। इसके लिए 1 चम्मच बेकिंग सोडा और 2 चम्मच पानी मिक्स करें और इसे ब्लैकह्ड्स के प्रभावित त्वचा पर लगाएं। अब इसे 15 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। ध्यान रखें कि मसाज हल्के हाथ से ही करें, वरना आपको परेशानी हो सकती है। 15 मिनट मसाज के बाद चेहरे को धो लें। इस स्क्रब का इस्तेमाल पैच टेस्ट के बाद ही करें क्योंकि बेकिंग सोडा हर किसी को सूट नहीं करता। 

ये मास्क चमकाएगा चेहरा
यदि आप मास्क के इस्तेमाल से ब्लैकहेड्स को हटाना चाहते हैं तो सबसे पहले एक कटोरी में 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच शहद मिक्स करें। अब इसे सही से मिलाकर ब्लैकहेड्स से प्रभावित त्वचा पर लगाएं। कुछ देर के बाद अपने चेहरे को सादे पानी से धो लें। इस मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार करें और इसका असर देखें। इस मास्क से चेहरे पर आए ब्लैकहेड्स गायब हो जाएंगे।