माता गुजरी की भक्ति से प्रसन्न होकर भगवान विष्णु ने स्वयं पृथ्वी पर अवतार लिया संत श्री सांवरिया गुर्जर

विधवा औरत को कभी दुखी नहीं रहना चाहिए इससे उसके पति की आत्मा को तकलीफ पहुंचती है संत श्री सांवरिया गुर्जर ने यह बात देवनारायण भगवान कथा में कही

स्वर्गीय श्री रामफूल मीना पटेल की स्मृति में भगवान देवनारायण कथा का आयोजन

संतोष योगी की खबर 9993268143
भोपाल
परम पूज्य पिता श्री स्वर्गीय रामफूल मीना पटेल की स्मृति में संगीतमय श्री देवनारायण कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है यह जानकारी कथा के मुख्य आयोजक अमित मीणा  सुमित मीणा शौर्य होम्स कंस्ट्रक्शन के संचालक ने दी उन्होंने बताया विश्व प्रसिद्ध संत श्री कथा वाचक सांवरिया गुर्जर के श्रीमुख से भक्तों को कथा का रसपान कराया जा रहा है कथा के चौथे दिन भगवान देवनारायण के जन्म की लीला का वर्णन करते हुए भगवान देवनारायण का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया इस अवसर पर बड़ी संख्या में आसपास क्षेत्र के भक्त गण मौजूद थे नाचते गाते झुमते हुए भगवान देवनारायण का जन्म उत्सव उत्साह पूर्वक मनाया  कथा का आयोजन  शाम 7:00 बजे से प्रभु इच्छा तक चीचली बैरागढ़ से 2 किलोमीटर अंदर गुराडिया खुर्द जिंद बाबा एवं पंचमुखी हनुमान मंदिर पर प्रतिदिन शाम को 7:00 बजे संपन्न हो रही है कथा 22 तारीख को विशाल भंडारे के साथ में कथा का समापन होगा वही संत जी कथा वाचक सांवरिया गुर्जर ने भगवान देवनारायण की लीलाओं का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान देवनारायण स्वयं विष्णु के अवतार है माता साडु गुजरी की भक्ति से प्रसन्न होकर उन्होंने राजस्थान के डोंगर में कमल के फूल में जन्म लिया उन्होंने यह भी कहा की विधवा औरत अगर पति की मृत्यु के बाद दुखी रहती है तो उसके पति की आत्मा को कष्ट होता है इसलिए किसी भी हाल में हमें खुश रहना चाहिए और भगवान की भक्ति में लग्न लगानी चाहिए अमित मीणा सुमित मीणा ने कहा कि यह आयोजन जिंद बाबा एवं पूर्वजों के आशीर्वाद से संपन्न हो रहा है