"जिला स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन' एवं "पोदार चैंपियन अकादमी" का उद्घाटन किया हुआ
भोपाल पोदार वर्ल्ड स्कूल, भोपाल में जिला स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन एवं पोदार चैंपियन अकादमी का उद्घाटन किया गया। इस अकादमी में फुटबोल, स्केटिंग, बास्केटबॉल, क्रिकेट, टेबल टेनिस, और बैडमिंटन खेलों को बच्चों की रुचि के अनुसार सिखाया जाएगा और खेलों कि बारीकियों को बताया जाएगा। जिला स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता में जिले भर के विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र एवं छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में खेल भावना का विकास करना और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करना था। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सभी ने अपनी कला, संतुलन और गति का शानदार प्रदर्शन किया। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस आयोजन ने बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाया और स्केटिंग के प्रति रुचि को प्रोत्साहित किया। इस प्रकार, जिला स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता न केवल एक खेल आयोजन था, बल्कि यह बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित हुआ। स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती पूजा शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य है और इन्हें अच्छे से निर्माण करना हम सबका कर्तव्य है वहीं मुख्य अतिथि नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कहा कि यहां आकर देखा कि छोटे-छोटे बच्चे इतनी अच्छी स्केटिंग कर रहे हैं इससे साफ जाहिर होता है कि देश-विदेश में भोपाल मध्य प्रदेश का नाम रोशन यह बच्चे अवश्य करेंगे मैं सभी टीचर को एवं स्कूल के स्टाफ को दिल से धन्यवाद देता हूं