भोपाल श्री 1008 महत श्री शंकर दास जी स्वामी श्री हरि हर मठ के आशीर्वाद से भगवान श्री देवनारायण प्राण प्रतिष्ठा पंच कुंडी विष्णु महायज्ञ एवं श्री देवनारायण कथा 28 अप्रैल 2025 से 04 मई 2025 तक कथा श्री कथा वाचक संत श्री सांवरिया जी गुर्जर के श्री मुख से सुनाई जाएगी ,रवि राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि भव्य कलश यात्रा दिनांक 28 अप्रैल 2025 समय: प्रातः 10 बजे से कथा एवं महायज्ञानुष्ठान कार्यक्रम शुभारम्भ : 28 अप्रैल 2025 श्री देवनारायण प्राण प्रतिष्ठा मीति वैशाख सुदी छठ दिनांक 03 मई 2025 शनिवार। पूर्णाहूति, महाआरती एवं भंडारा दिनांक 04 मई 2025 रविवार को। 
कथा का समय :- दोपहर 01 बजे से प्रभु इच्छा तक कथा स्थल : श्री देवनारायण मंदिर (श्री राम मंदिर के पास) छत्री मोहल्ला श्री हरिहर नगर फंदा कलां, जिला भोपाल (म.प्र.) में संपन्न हो रही है जिसमें मुख्य रूप से यज्ञाचार्य पं. श्री भरत शर्मा, पंडा जी चन्दन सिंह चौहान एवं आयोजक एवं निवेदक : समस्त ग्रामवासी श्री हरिहर नगर फंदा कलां, फंदा खुर्द एवं समस्त भक्तगण