(भोपाल ब्यूरो) सेंट्रल ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स के द्वारा कोलार के बंजारी क्षेत्र में 29 अप्रैल, मंगलवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक, नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सेंट्रल ग्रुप के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. नितिन वर्मा ने मीडिया को अधिक जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में मल्टीस्पेशलिस्ट डॉक्टर्स का परामर्श, दवाइयां, हार्ट की जांच जैसे ईसीजी और खून की प्रमुख जांचें भी मरीजों को पूर्ण रूप से नि:शुल्क प्रदान की जाएगी।