अंकुर बजाज और तनुश्री सरदाना ने टीबीएएमपी की तीसरी राज्य रैंकिंग प्रतियोगिता में खिताब जीते

संतोष योगी की खबर 9993268143
इंदौर, : टेनपिन बॉलिंग एसोसिएशन ऑफ मध्यप्रदेश (टीबीएएमपी) ने 2 से 4 मई तक थंडर स्ट्राइक बॉलिंग एली, इंदौर में अपनी तीसरी राज्य रैंकिंग प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न की। पुरुष वर्ग में, गत विजेता *अंकुर बजाज* ने फाइनल में *उत्कर्ष श्रीवास्तव* को कड़े मुकाबले में हराकर अपना खिताब बरकरार रखा। उत्कर्ष ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन निरंतरता और आत्मविश्वास दिखाया। *आर्यन नायक* ने शानदार फॉर्म में खेलते हुए तीसरा स्थान हासिल किया और अपने राज्य रैंक को मजबूत किया। वहीं, नए खिलाड़ी *अमन मोदी* ने अनुभवी खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए चौंकाने वाला प्रदर्शन किया और चौथे स्थान पर रहे।
महिला वर्ग में, *तनुश्री सरदाना* ने पूरे टूर्नामेंट में दमदार खेल दिखाते हुए खिताब अपने नाम किया और प्रदेश की शीर्ष महिला खिलाड़ियों में अपनी जगह और मजबूत की। रागिनी रायकवार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया। टीबीएएमपी के सचिव अंकुर बजाज ने बताया कि वर्ष के अंत तक एक और राज्य रैंकिंग टूर्नामेंट और एक राज्य रैंकिंग चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी, जिसके आधार पर मध्यप्रदेश की टीम का चयन नवंबर के अंत में होने वाली नेशनल टेनपिन बॉलिंग चैंपियनशिप के लिए किया जाएगा।