सी एम राइज विद्यालय अबगांव कला मे शाक्छि योगी ने अपने माता पिता का नाम रोशन किया

भोपाल हैडलाइन सिराली संवाददाता जिला ब्यूरो संजय योगी
अबगांव कला/सी एम राइज विद्यालय अबगांव कला मे शाक्छि योगी ने अपने माता पिता का नाम रोशन किया
सी एम राइज विद्यालय अबगांव कला की छात्रा कुमारी साक्षी योगी पिता श्री विनोद योगी ने कक्षा 12वीं कला संकाय की परीक्षा में 500 में से 358 अंक प्राप्त कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इस सफलता पर सी एम राइज विद्यालय अब गांव कला के समस्त स्टाफ की ओर से कुमारी साक्षी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी छात्रा का नाम कुमारी शाक्छी योगी पिता का नाम विनोद योगीमाता का नाम सीमा योगी कक्षा और संकाय 12वीं कला संकायप्राप्त अंक 358/500प्रतिशत 71.6%सी एम राइज विद्यालय अब गांव कला के समस्त स्टाफ:प्राचार्य अजय पाराशर,संतोष कुमार मालवीय,सविता तारे,भारती हरने,सारिका शर्मा,सरिता धनवार,शशि कला गौर ,दिनेश चौहान गौरी शंकर भैसारे वंदना राजपूत,आरती जोशी,निधि चौहान जयप्रकाश पाराशर,हम कुमारी शाक्छी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि वह अपने जीवन में आगे भी इसी तरह की सफलता प्राप्त करती रहे कुमारी साक्षी ने फस्ट डिविजन में उत्तीर्ण कर हरदा जिले के गांव अबगांवकला में विद्यालय का नाम रोशन किया साक्षी को संजय योगी भोपाल हैडलाइन न्यूज़ 24 सिराली संतोष योगी राजू योगी गरीबदास योगी कमलनाथ योगी आदि लोगों ने बधाई शुभकामना दी