*रायसेन रोड,अयोध्या बायपास रोड , होशंगाबाद रोड,११ मील रोड ,अरेरा कॉलोनी 10no* *क्षेत्र के रेस्टोरेंट/होटल/ ढाबों* *पर आबकारी विभाग* *की जारी है लगातार कार्यवाही*

*रायसेन रोड,अयोध्या बायपास रोड , होशंगाबाद रोड,११ मील रोड ,अरेरा कॉलोनी 10no* *क्षेत्र के रेस्टोरेंट/होटल/ ढाबों* *पर आबकारी विभाग* *की जारी है लगातार कार्यवाही* ,,,,
संतोष योगी की खबर 9993268143 भोपाल
पाल सहायक आबकारी आयुक्त श्री वीरेंद्र धाकड़ के निर्देशन पर एवं नियंत्रण कक्ष प्रभारी आर जी भदौरिया के नेतृत्व में आबकारी विभाग की 3!टीमों ने *रायसेन रोड,अयोध्या बायपास रोड , होशंगाबाद रोड,११ मील रोड ,10 न अरेरा कॉलोनी, क्षेत्र के विभिन्न रेस्टोरेंट,होटल ढाबों पर देर रात तक तलाशी अभियान में कुसीन कल्चर,रौनक ढाबा,युवराज ढाबा,मित्रों
शामियाना ,सौम्या ढाबा ,मधुबनढाबा ,जी सी रिट्रीट ,ग्रेवाल,राधे राधे ढाबा ,अर्बन तड़का,राजपूत ढाबा ,शिखा ढाबा ,प्रकाशफ़ैमिली ढाबा,कलौंजी ढाबा
आदि होटल /ढाबे , रेस्टोरेंट चैक किए। अवैध स्थल पर मदिरापान करने वालों के साथ ही इन होटल ढाबों के संचालकों/ मालिकों पर विधिवत प्रकरण पंजीबद्ध किए। आज की कार्यवाही में कुल -41प्रकरण पंजीबद्ध किए।
आज की कार्यवाही में जिले के समस्त अधिकारीगण एवं स्टाफ मौजूद रहा ।
ऐसी कार्यवाहियां निरंतर जारी रहेगी।