भारतीय सेना के पराक्रम को बिटवा(भोपाल कंप्यूटर एवं ऑफिस ऑटोमेशन असोसिएशन) का गर्वपूर्ण नमन 

संतोष योगी की खबर 9993268143

भोपाल हेडलाइन भारतीय सेना और केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तान द्वारा किये गये शर्मनाक कृत्य के पश्चात लिए गए सख्त एक्शन पर हमारा संगठन, देश द्वारा की गई वीरतापूर्ण कार्यवाही की प्रशंसा व नमन करता है।

पहलगाम में हुए बर्बरता पूर्ण कृत्य के बाद शहीद हुए 26 भारतीयों व वर्तमान में हुई सैन्य कारवाही के बाद शहीद हुए समस्त भारतीयों को नमन करते हुए हमारा संगठन भारतीय सेना के लिए तन मन धन से सहायता के लिए सदैव कृतसंकल्प है और भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व केन्द्र सरकार की नीति द्वारा पाकिस्तान जैसे आतंक के समर्थक देश को कड़े सबक सिखाने लिए समर्थन करता है।

संगठन की मीटिंग में इस प्रस्ताव के दौरान

ललित जैन अध्य्क्ष

कपिल साहू उपाद्यक्ष

के एस गौर कोषड्यक्ष

पी पी सिंह सचिव

अशोक श्रीवास्तव सह सचिव

अजय मीणा 

ओर सभी आदरणीय सदस्यों की उपस्तिथि में यह प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए ध्वनिमत से सरकार द्वारा लिए गए फैसले का समर्थन किया गया।

संगठन युद्ध मे शहीद हुए सभी भारतीयों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

संगठन के वरिष्ठ सदस्य पीयूष चौरसिया जी ने बताया कि अगर सरकार को व्यापारी वर्ग की आवश्यकता पड़ेगी तो हमारा संगठन भी तन मन धन से कृत संकल्पित है