भ्रष्टाचार निरोधक प्रचार समिति ठेकेदार प्रकोष्ठ ने सरकार से की मांग ठेकेदारों का जल्द हो भुगतान

*भ्रष्टाचार निरोधक प्रचार समिति ठेकेदार प्रकोष्ठ ने सरकार से की मांग ठेकेदारों का जल्द हो भुगतान*
सौरभ कुमार नाथ की खबर 6263032872
*भ्रष्टाचार निरोधक प्रचार समिति का ठेकेदार प्रकोष्ठ ने मध्य प्रदेश शासन से प्रमुख मांगों को मनवाने के लिए पत्रकार वार्ता का आयोजन किया
भोपाल में भ्रष्टाचार निरोधक प्रचार समिति का ठेकेदार प्रकोष्ठ ने मध्य प्रदेश शासन से प्रमुख मांगों को मनवाने के लिए पत्रकार वार्ता का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने मध्य प्रदेश शासन से मांग की सभी ठेकेदारों का भुगतान समय पर किया जाए, लड़की उनका कर्ज से या किसी भी तरह से आर्थिक मानसिक एवं सामाजिक कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। भ्रष्टाचार निरोधक प्रचार समिति ने बताया कि हमारे साथी पवन कुमार श्रीवास्तव ने राजधानी परियोजना प्रशासन संभाग क्रमांक 2 के सब डिवीजन नंबर दो में लाखों का काम अपना घर इवैल्यूएशन किया था जिसकी कार्यपालन नियंत्रित अधिकारी के आदेश अनुसार किया उसे समय के प्रमुख अभियंता बघेल की सरकारी बंगलो में काम करवाया गया था जिसका भुगतान बड़ी कोशिशें के बाद अभी हुआ है उसमें भी 5 लाख का भुगतान नहीं हो पा रहा है इसी तरह से विगत वर्षों में देखा गया है कि पूरे मध्य प्रदेश में सैकड़ो ठेकेदार भाइयों ने पूरे परिवार के साथ आत्महत्या करूंगा समाप्त हो गया है जो की दंडनीय एवं निंदनीय है। भ्रष्टाचार निरोधक प्रचार समिति प्रकोष्ठ की सभी सदस्यों ने एक साथ आकर सरकार से मांगते जिन-जिन ठेकेदार भाइयों का लंबे समय से भुगतान नहीं हुआ है ताकि उनको कर्ज से मुक्ति मिल सके।इस प्रेस वार्ता में संजय मिश्रा राष्ट्रीय संयोजक, कुंवर एम पी ताजवर राष्ट्रीय सचिव, अमरेश पटेल व्यवस्थापक, अंशुल खरे
प्रदेश ठेकेदार प्रमुख , राकेश श्रीवास्तव राष्ट्रीय अध्यक्ष,शिव प्रताप सिंह प्रदेश अध्यक्ष, राजीव त्यागी प्रदेश उपाध्यक्ष, संजीव श्रीवास्तव प्रदेश उपाध्यक्ष, कैलाश पाल , नरेंद्र यादव प्रदेश सचिव, कपिदेव सिंह प्रदेश संयुक्त सचिव, साजिद ठा. प्रदेश संगठन आदि