परितोष नंदी फिर बने अध्यक्ष

*परितोष नंदी फिर बने अध्यक्ष**
लगातार 25 वर्षों से कर रहे हैं अध्यक्ष पद का निर्वाह*
सौरभ कुमार नाथ की खबर 6263032872
भोपाल हबीबगंज कल्चरल एसोसिएशन (एच.सी.ए.) हबीबगंज कालीबाड़ी, वर्ष 2025-28 के चुनाव संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से परितोष नंदी नदी को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया परितोष नंदी पिछले 25 वर्षों से समिति का नेतृत्व कर रहे हैं समिति के सभी सदस्यों ने उन्हें फिर से निर्विरोध अध्यक्ष चुना है उनके अध्यक्ष चुनने के बाद में कार्यकानी की घोषणा की कार्यकारिणी इस प्रकार है बिभाष बिश्वास उपाध्यक्ष,प्रवीण दत्ता महासचिव,उत्तम नंदी कोषाध्यक्ष, अजय कुमार दस संयुक्त सचिव,आशिम सरकार संयुक्त सचिव,सुबीर मंडल संयुक्त सचिव,समर मंडल सदस्य संजीत सरकार, सदस्य नीतीश रॉय,प्रसेनजीत दत्ता आदि लोगों को समिति में स्थान मिला है इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष परितोष नंदी सहित सभी समिति के सदस्यों को सभी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी