*श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी भागवतानंद गिरि जी महाराज एवं समस्त भक्तो द्वारा भव्य ब्रोशर का विमोचन किया*

सौरभ कुमार नाथ की खबर 6263032872

*विश्वकर्मा भगवान का नव निर्मित मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा शिखर कलश स्थापना*

*ओम श्री विश्वकर्मा विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिशंकर विश्वकर्मा की ओर से मंदिर शिखर कलश भेंट दी गई*

 

 

भोपाल बाबा विश्वनाथ की नगरी देवपुर धाम सिरोंज में श्री विश्वकर्मा भगवान का नव निर्मित मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा शिखर कलश स्थापना विश्वकर्मा समाज मंदिर समिति तीर्थ छेत्र देवपुर धाम द्वारा 20 साल के अथक प्रयास से मंदिर का निर्माण किया गया जिसमें वैदिक ब्राह्मणों के द्वार श्री विश्वकर्मा भगवान जी की प्राण प्रतिष्ठा हो गई और ओम श्री विश्वकर्मा विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिशंकर विश्वकर्मा की ओर से मंदिर शिखर कलश भेंट दी गई और पूजन विधि के अनुसर श्री हरि शंकर विश्वकर्मा एवं श्रीमती कोमल विश्वकर्मा ने अपने परिवार के साथ पूजा अर्चना कर शिखर कलश की स्थापना और कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य अतिथि के रूप में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले व कन्याओं का निशुलक विवाह विश्वकर्मा मंदिर धाम देवपुर में आयोजित किया जाएगा। श्री 1008 स्वामी भगवतानंद गिरि जी महाराज पंचायती निरंजनी अखाड़ा उज्जैन जी ने आशीर्वाद दिया एवं महाराज का भव्य स्वागत किया गया एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिशंकर विश्वकर्मा जी का साफा बंद कर पुष्प माला से स्वागत किया गया एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से समाज को सम्बोधित करते हुए बताया कि समाज एक साथ होकर लग्न से काम करता है और सबका धन्यवाद करता है एवं इसी कार्यक्रम में चित्रकूट धाम में विश्वकर्मा भगवान का विशाल मंदिर एवं धर्मशाला का निर्माण किया जाना है जिसका ब्रोशर का श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी भागवतानंद गिरि जी महाराज एवं समस्त भक्तो द्वार भव्य विमोचन किया गया एवं महाराज जी ने समाज से कहा की एपी सभी मंदिर निर्माण में अपना तन मन धन समर्पण कर निर्माण में भागीदारी लें और धर्म का लाभ प्राप्त करें ! योजना विश्वकर्मा समाज मंदिर समिति देवपुर धाम सिरोंज के समस्त पद अधिकारियो के द्वारा सफल योजना बनाई गई एवं मुख्य योगदान जग्गन्नाथ विश्वकर्मा पगरानी, ओरान सिंह विश्वकर्मा, कमलेश विश्वकर्मा, नन्नूलाल विश्वकर्मा परवलिया, राजू विश्वकर्मा, राम चरण विश्वकर्मा, राम नारायण विश्वकर्मा, प्रेम नारायण विश्वकर्मा, घनश्याम विश्वकर्मा, राजेंद्र विश्वकर्मा, राम रतन विश्वकर्मा, महेंद्र विश्वकर्मा एवं विश्वकर्मा समाज मंदिर देवपुर धाम के सदस्य उपस्थित रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वार समाज को एक जुट रहने की सलाह दी