भोपाल आयुर्वैदिक पर आम जनता का बढ़ रहा है विश्वास

भोपाल आयुर्वैदिक पर आम जनता कब बढ़ता जा रहा है विश्वास
खबरों के लिए संपर्क करें सौरभ कुमार नाथ 6263032872
भोपाल आयुर्वेदिक पर आम जनता का बढ़ रहा है विश्वास लेकिन आयुर्वेदिक पद्धति को अगर कोई नाड़ी वेद सही तरीके से उपचार के तरीके बताएं एवं सही दवाई दे तो वास्तव में बीमार व्यक्ति पूर्ण से ठीक हो जाता है ऐसा ही मामला देखने को मिला है डे केयर क्लिनिक मुरवास जिला विदिशा मध्य प्रदेश में जहां पर नाड़ी विशेषज्ञक मुस्तकीम खान साहब की डे क्लिनिक पर हजारों लोग प्रतिदिन पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं भोपाल में एक महिने में दो बार उपलब्ध रहते हैं आयुर्वेदिक पद्धति से सभी गंभीर बीमारियों का इलाज यहां पर होता है काफी संख्या में लोगों से चर्चा की हेडलाइंस 24 ने चर्चा में पाया कि यहां पर कम पैसों में समस्त बीमारियों का निराकरण हो रहा है सुबह से हम नंबर का इंतजार कर रहे हैं नंबर लेने के लिए दो दिन पहले ही नंबर लगाना पड़ता है तब जाकर नंबर लगता है काफी लोगों को बीमारियों में फायदा पहुंचाने वाले नाड़ी विशेषज्ञक मुस्तकीम खान साहब से हेडलाइंस 24 ने की चर्चा आईए देखते हैं उन्होंने क्या कहा चर्चा में
आप अपनी संपूर्ण बीमारियों के लिए आज संपर्क करें 9589248219
जहां सभी बीमारियां हो जाती है छूमंतर गंभीर से गंभीर बीमारियों का हो रहा है इलाज आयुर्वेदिक पद्धति से