बरखेड़ी कला भोपाल में बड़े ही धूमधाम से महात्मा बुद्ध के विचारों को याद करते हुए जयंती मनाई

बरखेड़ी कला भोपाल में बड़े ही धूमधाम से महात्मा बुद्ध के विचारों को याद करते हुए बुद्ध जयंती मनाई गई
संतोष योगी की खबर 9993268143
भोपाल बरखेड़ी कला भोपाल में बड़े ही धूमधाम से महात्मा बुद्ध के विचारों को याद करते हुए बुद्ध जयंती मनाई गई काफी संख्या में लोग एकत्रित हुए कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने भारतीय सेना पर हमे गर्भ हे के नारे लगाए एवं पाकिस्तान मुर्दाबाद एवं आतंकवाद मुर्दाबाद के भी नारे लगाए कार्यक्रम के आयोजक राहुल मरण जी एवं बी आर अंबेडकर जनकल्याण समिति के अध्यक्ष रवि खरे
कार्यक्रम आयोजक राहुल मारण जी ने बताया कि हम हर वर्ष इसी तरह महात्मा की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं हम चाहते हैं की हर व्यक्ति महात्मा बुद्ध के विचारों पर चले और बुद्ध ने हमें जीवन जीने का सच्चा रास्ता दिखाया है। उनके विचार हमें शांति, अहिंसा और करुणा का मार्ग दिखाते हैं। बीआर अंबेडकर जनकल्याण समिति के अध्यक्ष रवि खरे ने बताया कि बुद्ध ने ध्यान और जागरूकता को जीवन जीने का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया। उन्होंने हमें अपने मन और शरीर के साथ संपर्क में रहने की सलाह दी। उन्होंने सभी जीवों के प्रति प्रेम और दया का संदेश दिया।भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही लड़ाई को लेकर पाकिस्तान एवं आतंकवाद के खिलाफ बोलते हुए रवि खरे ने बताया पाकिस्तान जिस तरह हमे बार-बार परमाणु हमले की धमकी देता हे पाकिस्तान यह नहीं जानता कि अगर हम शांति चाहते हैं तो पूरे विश्व की शांति चाहते हैं अगर कभी परमाणु युद्ध होता है तो भारत हथियारों से ही नहीं हौसलों से भी लड़ना जानता है यह वह भारत है जिसने महात्मा बुद्ध को भी जन्म दिया है और अशोक सम्राट को भी भारत के पास हथियारी नहीं संस्कारों की भी शक्ति है भारत वह देश है जिसे शून्य की खोज की और आज अंतरिक्ष में भी अपना झंडा गड़ा है इस अवसर पर , अमनी लाल फरैया ओमप्रकाश खरे आकाश सरोनिया, अखिलेश बामनिया, , सुरेश बामनिया, बलराम बामनिया, अमित सुराना, अंकित सिलावट, दीपक सरोनिया,अजय,सूर्सवंशी, अरूण सरोनिया, शैलेन्द्र सिलावट, विजय सिलावट, सुनील बाथम, दशरथ बामनिया, दुर्गाश खरे, अभिषेक कस्तवार, राकेश खुराना, दिव्यांश नरोलिया, गीता बामनिया, अभिषेक सिलावट, विरेन्द्र खरे, विपिन दोहरे, अंशुल सिलावट, नरेश खरे, दीपक उनिया, विकास जागड़े, आर्यन सरोनिया, आदित्य सिलावट, दिनेश बामनिया, अंकित सिलावट, मनमोहन फरैया, संजय सरोनिया संजय सिलावट, रोहन खुराना, अरूण दोहरे, रोहित सूर्सवंशी, अनिल कस्तावार, करण दोहरे, लक्की सरोनिया, शिवा सरानिया तरूण दोहरे, सुशील सरोनिया, तरूण सरोनिया, लक्की दोहरे, हर्ष दोहरे विपिन मीना अरुण वर्मा धर्मेंद्र पटेल पंकज विश्वकर्मा आदि