*बाबा गुरु गोरखनाथ जी के प्रकट उत्सव का भव्य आयोजन, श्रद्धालुओं ने किया पूजन-अर्चन*

सौरभ कुमार नाथ की खबर 6263032872

गुरु गोरखनाथ धाम पटपड़ा में बाबा गुरु गोरखनाथ जी के प्रकट उत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम, हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने उपस्थित होकर बाबा गुरु गोरखनाथ जी की भव्य पूजा-अर्चना की और उनके श्री चरणों में माथा टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया।

 

कार्यक्रम में विशेष पूजा, महाआरती और भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया और बाबा गुरु गोरखनाथ जी की कृपा का अनुभव किया। पूरे देश में नाथ संप्रदाय के आराध्य देव शिव के अवतार बाबा गुरु गोरखनाथ जी का प्रकट उत्सव बड़े हर्ष उल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया।

 

गुरु गोरखनाथ धाम पटपड़ा के महंत पुजारी बुद्धनाथ विक्की चौहान ने कहा कि बाबा गुरु गोरखनाथ जी की लीला अपरंपार है और वह शिव के अवतार हैं। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर देश और राष्ट्र के साथ-साथ सभी जनमानस की सुख, शांति और समृद्धि के लिए विशेष प्रार्थना की गई। इस अवसर पर सभी भक्तों ने बाबा गुरु गोरखनाथ जी की भक्ति और श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की और उनकी महिमा का गुणगान किया।

 

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजकों और भक्तों को हार्दिक बधाई दी गई और सभी ने बाबा गुरु गोरखनाथ जी के चरणों में अपनी श्रद्धा और भक्ति प्रकट की।