बीएचईएल योग केंद्र में वैशाखी पूर्णिमा पर विशेष हवन सम्पन्न

सौरभ कुमार नाथ की खबर 6263032872

भोपाल। सोमवार को वैशाखी पूर्णिमा, वुद्ध जयंती, परमहंस स्वामी सत्यानंद सरस्वती की प्रथम शिष्या एवं पद्मभूषण परमहंस स्वामी निरंजनानंद सरस्वती जी की माताश्री माँ धर्मशक्ति जी के जन्म जयंती के पावन अवसर पर विशेष हवन एवं पूजन स्वामी अनंदधर्मा सरस्वती जी के आचार्यत्व में भक्तिभाव से सम्पन्न हुआ।

विश्व कल्याण की कामना लिए विश्व शांति एवं देश के सुरक्षा में लगे सैनिकों को शक्ति प्रदान करने के लिए विशेष आहुति दिया गया।

 

भेल योग मित्र मंडल के महासचिव सतेन्द्र कुमार ने बताया कि संस्था के पिपलानी केंद्र में प्रतिदिन प्रातः 5:45 से 6:45 बजे एवं शायं काल मे 4:30 से 6 बजे तक नियमित योग अभ्यास में आसन, प्राणयाम, त्राटक, ध्यान, योग निद्रा एवं अन्य यौगिक अभ्यास निःशुल्क कराया जाता है। कार्यक्रम में अरुणा तारे, विमला सहजवानी, लक्ष्मी यसवाल, सुधा दुबे, आशा दुबे, वरिष्ठ आर के उदैनिया, डी पी साह, सुभाष दुबे, जी एस चौहान ने व्यवस्था में मुख्य रूप से सहयोग किया।