भोपाल हैडलाइन सिराली संवाददाता जिला ब्यूरो संजय योगी 

 

पीएम श्री कन्या माध्यमिक शाला सिराली समर कैंप का निरीक्षण संकुल प्राचार्य सत्यनारायण चंदेले और शिक्षक योगेश बिल्लौरे ने किया 

 

पीएम श्री कन्या माध्यमिक शाला सिराली में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य बच्चों को शासन की योजनाओं से जोड़ना और उनकी प्रतिभा को निखारना है। आज समर कैंप का आकस्मिक निरीक्षण संकुल प्राचार्य सत्यनारायण चंदेले और शिक्षक योगेश बिल्लौरे सर ने किया।

 

निरीक्षण के दौरान

 

बच्चों का उत्साह वर्धन संकुल प्राचार्य ने कैंप में उपस्थित सभी बच्चों का उत्साह वर्धन किया और उनसे पूछा कि कैंप किस प्रकार चल रहा है और कोई समस्या अगर आती है तो हमें बताएं।

कैंप की गतिविधियां बच्चों ने विगत दिनों कैंप में जो सीखा है वह आज संकुल प्राचार्य के बीच बताया गया, जिसकी सराहना की गई और उत्साह वर्धन किया गया।

प्रतिदिन स्कूल आना कैंप में प्रतिदिन बच्चों को स्कूल आना है और शासन की योजनाएं चल रही है उसका लाभ सभी को उठाना है।

कैंप का समापन 20 मई को किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि संकुल प्राचार्य उपस्थित रहेंगे।

कैंप में उपस्थित अधिकारी

नोडल अधिकारी शशि कला कनौजिया 

शिक्षक प्रमोद मालवी और राखी गुप्ता नोडल अधिकारी शशि कला कनौजिया ने संकुल प्राचार्य का आभार व्यक्त किया और निरीक्षण के दौरान कैंप सुचारू रूप से संचालित होता मिला