अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल का चौथा दिन

*अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल का चौथा दिन*
सौरभ नाथ की खबर 6263032872
सिर्फ नर्मदा जल पीकर कर रहे भूख हड़ताल, आखिर आंदोलन कारी की क्या हैं मांगें
नरसिंहपुर जिले में आपराधिक गतिविधियां बढती जा रही हैं विगत 1 माह में ही 6 बलात्कार प्रकरण सामने आ चुके हैं। कहीं गोलीकांड तो कहीं चाकूबाजी, माँ नर्मदा में मशीनों से अवैध उत्खनन एवं पत्रकारों द्वारा जुआ सटटा अवैध शराब की खबरें भी प्रकाशित की जाती हैं पर पुलिस अधीक्षक महोदया गंभीरता से नहीं लेती हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा धार्मिक स्थलों पर अवैध शराब पर सख्त कार्यवाही के आदेश दियें हैं इसके बावजूद धार्मिक स्थलों पर अवैध शराब मादक पदार्थों की बिकी हो रही है
पत्रकार बंधुओं द्वारा जनहित में खबरें भी प्रकाशित की जिसके विपरीत जिला प्रशासन आंख बंद कर मूक दर्शक बना है।
जीवनदायिनी मां नर्मदा में लोग जानबूझकर गंदगी कर रहें हैं जिसकी पूर्व में मेरे द्वारा सीएम हेल्पलाइन लगाई गई थी जिस पर अधिकारियों द्वारा कहा गया कि हर दो तीन दिन में मां नर्मदा बरमान के तटों पर साफ सफाई की जाती है पॉलिथीन को प्रतिबंधित कर दिया गया है एवं मां नर्मदा में मल मूत्र का गंदा पानी सीधे ना मिले जिसके लिय लगभग 75 लाख की लागत से वाटर ट्रीटमेंट प्लान तैयार किया गया है लेकिन आज भी मां नर्मदा बरमान के दोनों तटों पर बेतहाशा गंदगी का आलम है इस बात की जानकारी अधिकारियों को होते हुये भी उचित कार्यवाही नहीं की जाती जिससे नर्मदा भक्तों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है।
यह कि करोडों लोगों की आस्था का केंद्र गाय जिसे हम गौमाता के रूप में पूजते हैं स्वयं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री जी सार्वजनिक रूप से गौ पूजन करते हैं। दूसरी तरफ गौमाता की बेहद दयनीय हालत वर्तमान में बनी हुई है उनके भोजन पानी की उचित व्यवस्था शासन प्रशासन नहीं करा पा रहा है इससे धर्म प्रेमियों में खासा आकोश व्याप्त है वर्तमान में गौ वंशों की स्थिति देखकर धार्मिक भावनायें आहत हो रही हैं।
यह कि हमारे देश का किसान अन्नदाता आज बिजली की समस्या से जूझ रहा है शासन प्रशासन को किसान बंधु आवेदन पत्र देकर अवगत कराते हैं किंतु बिजली की समस्या बनी हुई है एवं दूसरी ओर बाजार में नकली खाद बीज बेचे जा रहे हैं। जिससे हमारे किसानों की स्थिति दयनीय होती जा रही है। किसानों का गन्ना का मूल्य भी शुगरमिल द्वारा भुगतान नहीं दिया जा रहा है।
अतः उपरोक्त सभी समस्याओं को देखते हुये पत्रकार सामाजिक कार्यकर्ता अभय बानगात्री शांतिपूर्वक तरीके से मां नर्मदा जी का पूजन कर दिनांक 11 मई 2025 दिन रविवार से थाना करेली अंतर्गत बरमान खुर्द रेतघाट मे सिर्फ नर्मदा जल पीकर अनिश्श्चतकालीन भूख हडताल पर बैठे हैं