छात्रा गायत्री राठौर पिता अर्जुन राठौर ने परिवार समाज और विद्यालय का नाम रोशन किया

भोपाल हैडलाइन सिराली संवाददाता जिला ब्यूरो संजय योगी की खबर
छात्रा गायत्री राठौर पिता अर्जुन राठौर की उपलब्धि
पिपलिया/गायत्री राठौर, पिता अर्जुन राठौर और माता भूरी बाई राठौर की पुत्री, ग्राम पिपलिया की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर ग्राम पिपलिया से प्राप्त की और कक्षा 6वीं से 12वीं तक नवोदय विद्यालय में अध्ययन किया।
नवोदय विद्यालय गायत्री ने नवोदय विद्यालय में अध्ययन किया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गायत्री का चयन दक्षिणा फाउंडेशन पुणे वेली में नीट की तैयारी के लिए हुआ है, जहां उन्हें एक वर्ष की फ्री पढ़ाई मिलेगी।
MBBS की तैयारी: गायत्री का लक्ष्य MBBS में प्रवेश प्राप्त करना है और वह नीट परीक्षा की तैयारी के लिए दक्षिणा फाउंडेशन में अध्ययन करेंगी अर्जुन राठौर एक किसान हैं और 2 एकड़ भूमि के मालिक हैं। गायत्री के परिवार की आर्थिक स्थिति सामान्य है और उनके पिता कृषि कार्य करते हैं। गायत्री की इस उपलब्धि से नवोदय विद्यालय का गौरव बढ़ा है और वह अपने विद्यालय का नाम रोशन करने में सफल रही है।